Noida Air Pollution: नोएडा में पॉल्यूशन का कहर, प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर
नोएडा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। मई में पहली बार एक्यूआई 282 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में है। प्रदूषित शहरों की सूची में नोएडा तीसरे स्थान पर है। हवा की गति कम होने से प्रदूषण बढ़ रहा है। सेक्टर 62 सबसे प्रदूषित इलाका रहा। पाबंदियां हटने के बाद हवा की गुणवत्ता फिर से खराब होने लगी है।

जागरण संवाददाता,नोएडा। शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। सुबह से ही बड़ी-बड़ी इमारतें दोपहर तक धुंध के बीच में रही। मई माह में पहली बार बृहस्पतिवार को एक्यूआई 282 पहुंचा। जोकि खराब श्रेणी में रहा।
साथ ही देश में प्रदूषित शहरों की सूची में तीसरे स्थान पर भी रहा। हवा की गति में कमी आने से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। शहर में बने प्रदूषण मापने के सेंटर में सबसे अधिक प्रदूषित सेक्टर 62 रहा।
जिसका एक्यूआई 353 पहुंचा। जोकि बेहद खराब श्रेणी में हैं। साथ ही सेक्टर 116 का एक्यूआई 291 रहा जोकि खराब श्रेणी में रहा। दोनों की सेक्टरों की हवा बेहद प्रदूषित रही। ऐसे ही सेक्टर 125 का एक्यूआई 249 और सेक्टर 1 का 235 रहा। जोकि खराब श्रेणी में रहा।
वहीं ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 248 दर्ज किया गया। जोकि खराब श्रेणी में रहा। अचानक प्रदूषण बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले दिनों प्रदूषण के स्तर में सुधार होने से ग्रैप - 1 की पाबंदियां हटा दी गई थी। पाबंदियां न रहने से एक बार फिर हवा प्रदूषित होने लगी है।
सेक्टर सबसे प्रदूषित
सेक्टर - एक्यूआई
62 - 353
116 - 291
125 - 249
1- 235
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।