Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा एयरपोर्ट का जल्द होगा उद्घाटन, अधिकारियों ने शुरू की तैयारियां

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 10:02 PM (IST)

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अधिकारियों ने जनसभा स्थल सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्गों की योजना बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि उद्घाटन की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है फिर भी अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है।

    Hero Image
    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारी का खाका अधिकारियों ने खींचना शुरू कर दिया है। उद्घाटन कार्यक्रम के लिए जनसभा स्थल से लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारियां, कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने का मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि अभी एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन अधिकारी अपने स्तर पर तैयारी में जुटे हैं ताकि तिथि घोषित होते ही कार्यक्रम की तैयारी जमीनी स्तर पर पूरी हो जाए।

    यीडा और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ राकेश कुमार सिंह, नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने मंगलवार को नोएडा एयरपोर्ट कार्यक्रम के लिए स्थल चयन का निरीक्षण किया। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की।

    जेवर में बन रहा एनसीआर का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द ही हवाई सेवा के लिए तैयार हो जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश काम पूरा हो चुका है। अगले महीने तक एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगा।

    प्रदेश सरकार की ओर से एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने के लिए पत्र भेजा गया है। उद्घाटन की तिथि तय होते ही जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू हो जाएंगी। इससे पहले, यीडा, विकासकर्ता कंपनी और पुलिस प्रशासन ने हवाई अड्डे के उद्घाटन की रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है।

    हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर परिसर में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। गौतमबुद्ध नगर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए जनसभा स्थल का निर्धारण किया जा रहा है।

    लोगों के आगमन-प्रस्थान के रूट, वाहनों की पार्किंग, वीवीआईपी रूट, सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षा में तैनात कर्मियों की संख्या का आकलन, अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करना आदि कार्य किए जा रहे हैं। तिथि तय होते ही सभी संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी सौंपी गई जिम्मेदारियों के अनुसार कार्य पूरा करने में जुट जाएंगे।

    हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन में अभी काम चल रहा है। इसके सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत तक पूरा होने की संभावना है। इसके साथ ही डीजीसीए से हवाई अड्डा लाइसेंस भी लंबित है। अधिकारियों के अनुसार, डीजीसीए द्वारा हवाई अड्डे का निरीक्षण करने के बाद उड़ान सेवा संचालन को अंतिम रूप दिया जाएगा।