Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्रभावित युवाओं को नौकरी देने को कंपनियों को करें बाध्य', जेवर विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:08 AM (IST)

    जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने नोएडा एयरपोर्ट से प्रभावित परिवारों के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने हेतु यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कौशल विकास केंद्रों की कमी पर चिंता व्यक्त की और युवाओं को प्राथमिकता पर नौकरी देने की बात कही। अधिकारियों ने युवाओं को रोजगार देने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    यमुना प्राधिकरण में अधिकारियों के साथ बैठक करते जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, साथ में यीडा सीईओ।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रथम चरण के प्रभावित परिवारों के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिए जाने को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यमुना प्राधिकरण के में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल), यमुना प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान प्रभावित परिवारों के लिए अब तक पर्याप्त कौशल विकास केंद्र स्थापित न होने पर चिंता व्यक्त की। जेवर विधायक ने अधिकारियों से कहा कि एयरपोर्ट परियोजना से जुड़े परिवारों ने अपनी जमीनों को प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए दिया है। हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उन परिवारों के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देकर उनका भविष्य सुरक्षित किया जाए।

    युवाओं का आक्रोश उचित नहीं है। प्रशासन और संबंधित प्राधिकरणों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे। एयरपोर्ट निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनियों और वेंडरों को प्रभावित परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी पर रखने के लिए बाध्य किया जाए। साथ ही प्रभावित परिवारों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण और रोजगार की व्यवस्था करने की रूपरेखा शीघ्र तैयार की जाए।

    यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि प्राधिकरण, एयरपोर्ट और जिला प्रशासन जल्द युवाओं को रोजगार देने के लिए ठोस कदम उठाएंगे। बैठक में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) बच्चू सिंह, यीडा के ओएसजी शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, डीसीपी नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मनीष मिश्रा, एसीपी जेवर सार्थक सेंगर और कोतवाली प्रभारी जेवर संजय सिंह आदि मौजूद रहे।