Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida International Airport ने रैपिडो के साथ किया समझौता, यात्रियों को क्या होगा लाभ?

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 12:12 PM (IST)

    Noida International Airport ने यात्रियों की लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए रैपिडो के साथ समझौता किया है। एयरपोर्ट परिसर में 24 घंटे रैपिडो की सेवा मिलेगी जिससे यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी। रैपिडो एप पर रियल टाइम ट्रैकिंग और यात्रा के समय की जानकारी भी उपलब्ध होगी। इस अनुबंध से यात्रियों को सुरक्षित और तनाव मुक्त यात्रा का अवसर मिलेगा।

    Hero Image
    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर समझौते के दौरान यापल व रैपिडो के अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए रैपिडो टैक्सी सेवा देगा। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (यापल) ने टैक्सी सेवा के लिए रैपिडो के साथ अनुबंध किया है।

    कब से शुरू होगा नोएडा एयरपोर्ट?

    यात्रियों को यह टैक्सी सेवा एयरपोर्ट परिसर में ही 24 घंटे उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों को समय से एयरपोर्ट आने जाने में सुविधा होगी। इसके साथ ही यात्रियों का सफर सुरक्षित होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में हैं, सितंबर तक कार्य पूरा होने के बाद नवंबर में एयरपोर्ट से यात्री सेवा संचालित होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप से होगी रियल टाइम ट्रैकिंग

    यात्रियों को कनेक्टिविटी देने के लिए यापल ने सरकारी एवं निजी कंपनियों के साथ अनुबंध किए हैं। इसके तहत रैपिडो के साथ अनुबंध टैक्सी सेवा के लिए अनुबंध किया गया है। इसके तहत एयरपोर्ट परिसर में पिकअप जोन से यात्रियों को अंतिम गंतव्य तक पहुंचने के लिए कनेक्टिविटी सुविधा मिलेगी।

    ऑन ग्राउंड सहायता के साथ वे फाइंडिंग गाइड्स की सुविधा भी होगी। यात्री एयरपोर्ट पर आने के बाद रैपिडो राइडर्स के साथ अपनी आगे की यात्रा शुरू कर सकेंगे। रैपिडो एप पर यात्रियों को रियल टाइम राइड ट्रैकिंग और यात्रा में लगने वाले अनुमानित समय की जानकारी मिलेगी।

    यात्रियों को होगा फायदा 

    डिजिटल भुगतान के अलावा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एप में आपातकालीन बटन, यात्रा के लिए विभिन्न विकल्प के अलावा चौबीस घंटे आवागमन की सुविधा होगी। इससे यात्री समय से एयरपोर्ट आ जा सकेंगे।

    यापल के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि रैपिडो के साथ अनुबंध से यात्रियों को सुरक्षित और तनाव मुक्त लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। रैपिडो के एवीपी राजीव भयरी ने कहा कि कंपनी यात्रियों के लिए भरोसेमंद और सुरक्षित लाइट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। यात्रियों को उचित किराये के साथ यात्रा का अवसर मिलेगा।

    ज्ञात हो कि इससे पहले यापल ने महिंद्रा लाजिस्टिक्स के साथ भी कनेक्टिविटी के लिए अनुबंध किया था। इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों के परिवहन निगम के साथ भी बस सेवा के लिए कंपनी अनुबंध कर चुकी है।