नोएडा में मोमबत्ती और अगरबत्ती की फैक्ट्री के स्टोर में लगी आग, लाखों का माल जला
नोएडा के फेज दो थाना क्षेत्र में मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाने वाली एक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। यह घटना होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित प्रोसेस कंपनी लिमिटेड की फैक्ट्री में हुई। अग्निशमन टीम ने आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। फेज दो थाना क्षेत्र के होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित मोमबत्ती व अगरबत्ती बनाने वाली प्रोसेस कंपनी लिमिटेड नाम की फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। आग फैक्ट्री के बेसमेंट स्थित स्टोर में लगी। अग्निशमन टीम ने आठ गाड़ियों की मदद से आग को बुझा दिया।
बिल्डिंग के ऊपरी तलों पर रखे समान को सुरक्षित बचा लिया गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना आया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे आग लगने की सूचना मिली। बेसमेंट होने के चलते आग बुझाने में दिक्कत आई। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- Noida Fire: नोएडा में खड़ी गाड़ी में चिंगारी के बाद कार शोरूम में लगी भीषण आग, आठ गाड़ियां जली
उल्लेखनीय है कि इससे दो दिन पहले, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसायटी में पहली मंजिल के एक फ्लैट में आग लग गई थी। आग में बालकनी और स्टोर रूम में रखा सामान जलकर राख हो गया। समय रहते मेंटेनेंस टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया।
फ्लैट मालिक विकास मणि के अनुसर शाम सवा चार बजे अचानक फ्लैट की बालकनी के पास बने स्टोर रूम में धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं और बालकनी के पास लगे पाइप जल गए। आग से स्टोर रूम में रखा कूलर, हीटर और बच्चों का पालना पूरी तरह जल गया।
परिजनों ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और बाल्टियों से पानी डालना शुरू किया। सोसायटी मेंटेनेंस कर्मियों ने भी मौके पर पहुंचकर फायर सिस्टम का इस्तेमाल किया और करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग किस कारण लगी पता नहीं चल सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।