नोएडा में सेक्टर 28 में तेज रफ्तार कार ई-रिक्शा और वाहन से टकराई, एक्सीडेंट के बाद पलट गई कार, रिक्शा चालक घायल
नोएडा के सेक्टर 28 में डीपीएस के पास एक तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूबी 700 कार ने ई-रिक्शा और एक अन्य कार को टक्कर मार दी। कार एक मंदिर से टकराकर पलट गई जिससे कार और रिक्शा चालक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वाहनों को किनारे किया। नोएडा में हर दिन ट्रैफिक के पीक आवर्स में दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार के दुर्घटना करने का मामला सामने आया है। सेक्टर 28 स्थित डीपीएस के पास बृहस्पतिवार सुबह तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की महिंद्रा एक्सयूबी 700 मॉडल की कार के चालक ने पहले ई-रिक्शा चालक और एक अन्य कार में टक्कर मारी। कार सड़क पर बने मंदिर से टकराते हुए पलट गई। हादसे में कार चालक और रिक्शा चालक घायल हो गए। दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से कार व रिक्शे के हटवा कर सड़क किनारे करवा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।