Noida Encounter: मंदिर और स्टोर से चोरी करने वाले दो बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
नोएडा सेक्टर 113 थाना पुलिस ने जोडिएक चौराहे के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ा। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश कन्हैया पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश रोहित भी गिरफ्तार हुआ। बदमाशों के पास से तमंचा कारतूस चोरी के 25 हजार रुपये और बाइक बरामद हुई।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 113 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान बुधवार देर रात जोडिएक चौराहे के पास बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। भागने के दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान बिहार शिवहर के चमेनिया गांव के कन्हैया के रूप में हुई, जबकि घेराबंदी कर दबोचा साथी सीतापुर के बहादुर नगर का रोहित निकला, दोनों वर्तमान में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में किराये पर रह रहे। दोनों के पास से तमंचा, कारतूस, 25 हजार रुपये, बाइक बरामद हुई।
पूछताछ में पता चला है कि दोनों शातिर बदमाश हैं । कन्हैया सेक्टर 113 व इंदिरापुरम में मंदिर से दानपात्र चोरी कर चुका है, पिछले दिनों दोनों ने नोएडा के एक स्टोर में भी चोरी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।