नोएडा विधायक के सामने फिर उठा फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री का मुद्दा, अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश
नोएडा के सेक्टर 78 118 और 120 की सोसायटियों में फ्लैट रजिस्ट्री का मुद्दा फिर गरमाया। विधायक पंकज सिंह ने निवासियों को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में गंभीर है और मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद जल्द समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने स्वच्छ पेयजल और अन्य समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया। विधायक ने जीएसटी सुधारों के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-78 महागुन मजारिया, सेक्टर-118 सुपरटेक रोमानो, विंडसर कोर्ट, सेक्टर-120 आरजी रेजीडेंसी, अम्रपाली जोडियक सोसायटियों में जनसंवाद को पहुंचे नोएडा विधायक पंकज सिंह को एक बार फिर से फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री के विवाद का सामना करना पड़ा।
निवासियों ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठा चिंता व्यक्त की, कहा कि खरीदारों की फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। बिल्डरों की मानमानी जारी है। प्राधिकरण अधिकारी कार्रवाई कर पाने में पूरी तरह से अक्षम साबित हो रहे है।
इस पर नोएडा विधायक पंकज सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विषय पर उनकी मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा हुई है। कुछ बिल्डरों ने शासनादेश के तहत प्राधिकरण खाते में बकाया राशि जमा करा दी है। उन सोसायटी के फ्लैटों की रजिस्ट्री प्रारंभ हो चुकी है। शेष फ्लैटों की रजिस्ट्री का समाधान भी बहुत शीघ्र किया जाएगा।
इस दौरान निवासियों ने स्वच्छ पेयजल एवं गंगाजल की नियमित आपूर्ति, पार्कों की साफ-सफाई और आवारा कुत्तों की समस्या के शीघ्र समाधान जैसी महत्वपूर्ण मांगें भी उठाईं। इस पर नोएडा विधायक पंकज सिंह ने संबंधित प्राधिकरण अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
लोगों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। इस मौके पर लोगों से नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधार लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम इज आफ लिविंग और इज ऑफ डूइंग बिजनेस को नई ऊंचाईयों को लेकर जाएगा।
इस सुधारों से आम नागरिक को रोजमर्रा की वस्तुओं पर कर भार से राहत मिलेगी। छोटे व्यापारियों एवं किसानों को सरल और पारदर्शी व्यवस्था का लाभ मिलेगा। उद्योगों और उद्यमियों के लिए निवेश एवं विकास के नए अवसर खुलेंगे। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और गति मिलेगी।
इस मौके पर चंदगीराम यादव, अमित त्यागी, महेश अवाना, रामकिशन यादव, प्रदीप गोयल, केडी खुराना, नीरज त्यागी, सचिन मलिक, महेश त्यागी, आतिश मोहन्ती, आरपी सिंह, केएस. रावत, सर्वेश सिंह, हीरालाल अग्रवाल, करतार चौहान, नमिता चौबे, रवि यादव, घनश्याम यादव, धर्मेंद्र चौहान, विपुल शर्मा, बबलू यादव, लोकेश यादव, अतुल सिंह, गोपाल गौड, भगत भाटी, संदीप उपाध्याय, कपिल मेहरा, पुनीत शर्मा, निधि त्यागी, अतुल त्यागी, नोएडा प्राधिकरण महाप्रबंधक आरपी सिंह, एके अरोड़ा समेत अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।