अब नोएडा जिला अस्पताल में होगा आंखों के लेंस का फ्री इम्प्लांट, आईसीएल सर्जरी की मिलेगी सुविधा
नोएडा के जिला अस्पताल में कमजोर आंखों के लिए आईसीएल सर्जरी की सुविधा शुरू हो रही है। यह सुविधा उन लोगों के लिए मुफ्त होगी जिन्हें मोटे लेंस के चश्मे से छुटकारा पाना है। हालांकि मरीजों को कुछ जांच निजी लैब से करानी होंगी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज त्रिपाठी के अनुसार सर्जरी जल्द ही शुरू हो जाएगी।

जागरण संवाददाता, नोएडा। कमजोर आंखों की शिकायत से हर उम्र का व्यक्ति पीड़ित है। ऑनलाइन पढ़ाई और कंप्यूटर पर सात से आठ घंटे लगातार काम करना बच्चों से लेकर युवाओं को चश्मा पहना रही है। निकट दृष्टिदोष बच्चों में अधिक आम है।
इसके साथ ही अधिक दृष्टिदोष होने के कारण मोटे लेंस का चश्मा पहनना पड़ता है। इससे छुटकारा दिलाने सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में आईसीएल (इम्प्लांटेबल कोलामर लेंस) सर्जरी की सुविधा शुरू होने जा रही है।
अस्पताल अधिक कमजोर आंख के लोगों को सर्जरी कर लेंस उनकी आंख में प्रत्यारोपित किया जाएगा। यह सुविधा कई संस्थानों के लेंस डोनेशन से शुरू हो सकेगी। अस्पताल में सर्जरी की सुविधा शुरू होने से लोगों को निजी अस्पतालों में सर्जरी कराने के लिए लाखों रूपए खर्च नहीं करना होगा।
आंख में लेंस प्रत्यारोपित कराने के 1 से 2 लाख का भुगतान निजी अस्पताल में करना पड़ता है। यह सुविधा जिला अस्पताल में निश्शुल्क रहेगी। आईसीएल सर्जरी में दृष्टि में सुधार के लिए आंख के अंदर एक जैव-संगत, कृत्रिम लेंस लगाया जाता है।
क्या है आईसीएल
आईसीएल (इम्प्लांटेबल कोलामर लेंस) सर्जरी एक अपवर्तक प्रक्रिया है, जिसमें निकट दृष्टिदोष, दूर दृष्टिदोष और गंभीर दृष्टि दोष जैसी दृष्टि समस्याओं को ठीक करने के लिए आंख के अंदर एक पतला, लचीला लेंस प्रत्यारोपित किया जाता है ।
यह लैसिक और पीआरके का एक विकल्प है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी दृष्टि मध्यम से गंभीर है या जिनका कार्निया पतला है।
बाहर से करानी होगी जांच
आंख में लेंस लगाने से पहले कुछ जांचे की जाती हैं, मरीज को सर्जरी से संबंधित जांचे अस्पताल उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी। जांचें कराने का खर्च लगभग तीन हजार रुपये आएगा। जिन्हें निजी लैब में कराना होगा।
आईसीएल सर्जरी की सुविधा जिला अस्पताल में लगभग शुरू हो चुकी है। सर्जरी के लिए मरीज आने के साथ ही लेंस का आर्डर दे दिया जाएगा। सर्जरी मरीजों के लिए निश्शुल्क रहेगी।
- डाॅ. पंकज त्रिपाठी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल
यह भी पढ़ें- राजस्थान के बाद नोएडा के जेवर में गिरी स्कूल की छत, दो साल पहले हुई थी जर्जर घोषित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।