नोएडा कबड्डी लीग में दमखम दिखाएंगी 8 टीमें, जानिए कब और कहां होंगे रोमांचक मुकाबले
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 से 23 नवंबर तक नोएडा कबड्डी लीग का आयोजन होगा। लीग में जिले की आठ टीमें भाग लेंगी जिनमें प्रो कबड्डी लीग के कई जाने-माने खिलाड़ी शामिल होंगे। गौतमबुद्ध नगर को आठ ब्लॉकों में बांटा गया है और हर टीम में राष्ट्रीय राज्य और जिला स्तर के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक (एसवीएसपी) स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में नोएडा कबड्डी लीग का आयोजन होगा। 15 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाली लीग में जिले की आठ कबड्डी टीम में हिस्सा लेंगी।
जिसमें प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ी आशु सिंह, रचित सिंह, रवि भाटी, लक्की धनखड़, अभिषेक ठाकुर, मंजीत ठाकुर, कुनाल भाटी, शिवम ठाकुर जैसे नेशनल खिलाड़ी जोर अजमाइश करते हुए नजर आएंगे।
नाॅलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में गुरुवार को जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नागर ने यह जानकार दी। जितेंद्र नागर ने बताया कि लीग के लिए गौतमबुद्ध नगर को आठ ब्लाक में बांटा गया है।
जिसमें रायल रबूपुरा, जेवर जाबांज, कासना किंग, दादरी दबंग, नोएडा किंगडम, बाहुबली बिसरख, दनकौर द्रोण और ग्रेटर नोएडा महाराजा शामिल है।
हर टीम में राष्ट्रीय, राज्य और जिलास्तर के खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा। इसके अलावा जिले में छिपी ग्रामीण प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सभी आठ टीमों में शामिल किया जाएगा।
इसका फायदा यह होगा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने का मौका मिलेगा।
लीग से पहले एक कैंप का आयोजन होगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपने टीम को खेल की बारीकियां बताएंगे। 100 स्पोर्ट्स की तरफ से आयोजित होने वाली लीग में 31 मैच होंगे।
जिला कबड्डी संघ के सदस्य मुकेश भाटी ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। जिससे देखते हुए जिले के अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
जिले में कबड्डी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सही प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है। लीग से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा।
मैच का सीधा प्रसारण भी देख सकेंगे दर्शक
लीग का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और ओटीटी प्लेटफार्म पर किया जाएगा। इसे 50 से ज्यादा देशों में सीधे प्रसारित करने का दावा आयोजकों ने किया है।
यह भी पढ़ें- नोएडा में 700 लोगों को रोजगारपरक बनाएगा उद्योग विभाग, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत दी जाएगी ट्रेनिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।