Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में मिलेगा बंपर रोजगार, 250 एकड़ जमीन पर बनेगा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 11:54 AM (IST)

    Aligarh Multi Modal Logistics Park अलीगढ़ के टप्पल में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण जल्द शुरू होगा। 250 एकड़ में बनने वाले इस पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है जिसकी रिपोर्ट गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपेगा। इस परियोजना में 640 करोड़ का निवेश होगा और लगभग 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा। नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक अवैध निर्माण रोकने की चुनौती भी है।

    Hero Image
    अलीगढ़ के टप्पल में मल्टी माडल लॉजिस्टिक पार्क परियोजना जल्द उतरेगी धरातल पर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। Aligarh Multi Modal Logistics Park: अलीगढ़ के टप्पल में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क परियोजना का काम धरातल पर जल्द शुरू होगा। जमीन अधिग्रहण के लिए चल रही सामाजिक समाघात निर्धारण सर्वे (एसआइए) सितंबर तक पूरा हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय अगले माह ड्राफ्ट रिपोर्ट प्रशासन को सौंप देगा। शासन से रिपोर्ट स्वीकृत होने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक यीडा के टप्पल में अधिसूचित क्षेत्र में करीब 250 एकड़ में लाजिस्टिक पार्क बनाने की योजना है। इसके लिए श्यारौल व डोरपुरी गांव की जमीन अधिगृहीत की जाएगी।

    इसमें 12 वेयर हाउस और 6 से अधिक भंडारण केंद्र बनेंगे। परियोजना में 640 करोड़ के निवेश का अनुमान है। दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने के लिए यीडा रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) तैयार करा रहा है।

    अलीगढ़ जिला प्रशासन यीडा के प्रस्ताव पर जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई कर रहा है। शासन ने एसआइए के लिए गौतमबुद्ध नगर को एजेंसी नामित किया था। टीम के प्रभारी विवेक मिश्रा का कहा है कि सितंबर में एसआइए रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

    टप्पल क्षेत्र में अवैध निर्माण रोकना यीडा की चुनौती

    नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक होने के कारण टप्पल क्षेत्र में कालोनाइजर काफी सक्रिय है। बड़े पैमाने पर कॉलोनी काटी जा रही है। प्राधिकरण कई बार अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्रवाई कर चुका है। पिछले दिनों अलीगढ़ पुलिस ने भी कालोनाइजर व भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की थी।

    अवैध कॉलोनी के कारण प्राधिकरण की योजनाएं प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए यीडा ने लॉजिस्टिक पार्क के अतिरिक्त 17000 हेक्टेयर और जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेजा था। इस पर भी कार्रवाई चल रही है।