नोएडा में ड्रिंक एंड ड्राइव पर लग जाएगा लगाम, पुलिस शुरू करेगी ये अभियान
ग्रेटर नोएडा में जिला प्रशासन नशे की लत से निपटने के लिए एक डेटाबेस बनाएगा और काउंसिलिंग प्रदान करेगा। स्कूलों के पास नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगेगी और शराब की दुकानों की निगरानी की जाएगी। पुलिस आबकारी विभाग और जिला प्रशासन की एक संयुक्त टीम अवैध नशे के कारोबार को रोकने के लिए काम करेगी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ड्रिंक एंड ड्राइव की घटनाओं और नशे की लत में फंसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ऐसे लोगों को चिह्नित कर डाटाबेस तैयार कराएगा, जिसके बाद उनकी काउंसिलिंग कर नशे के दुष्प्रभावों से उन्हें बचाने का प्रयास किया जाएगा।
लोगों नशे की लत को छोड़ने और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम मेधा रूपम ने कहा कि स्कूल, कालेज और अन्य शिक्षण संस्थानों के आसपास सिगरेट, गुटखा या अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाली दुकानों पर सख्ती बरती जाएगी।
ऐसी दुकानों का नियम-विरुद्ध संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। शराब की दुकानों की नियमित मानिटरिंग की जाएगी, ताकि अवैध बिक्री और खपत पर नियंत्रण रखा जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध रूप से होने वाले नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए पुलिस, आबकारी विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम गठित की जाएगी। यह टीम नशे के स्रोतों पर नकेल कसने और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।