Noida News: देविका गोल्ड होम्स एओए पर मनमानी रवैये का आरोप, लोगों ने की चुनाव कराने की मांग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में एओए अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगा है। निवासियों ने समय पर चुनाव कराने की मांग की है लेकिन एओए ने प्राधिकरण के पत्र का हवाला देते हुए इनकार कर दिया। इसके बाद निवासियों ने जिलाधिकारी से शिकायत की जिन्होंने रजिस्ट्रार को जांच का आदेश दिया है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में एओए (अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन) अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। लोगों ने पत्र लिखकर अध्यक्ष से समय से चुनाव की घोषणा करने की मांग की।
वहीं, एओए ने प्राधिकरण के गलत पत्र का हवाला देते हुए चुनाव कराने से स्पष्ट मना कर दिया, जिसके बाद लोगों ने जिलाधिकारी और डिप्टी रजिस्ट्रार को पत्र लिखा, जिसको जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रार को इस विषय पर जांच करने का निर्देश दिया है।
निवासी रज्जन तिवारी ने कहा कि देविका में चुनाव को लेकर पहले भी लोगों ने लखनऊ में मुख्य रजिस्ट्रार को लिखित शिकायत दर्ज की थी और उन्होंने भी डिप्टी रजिस्ट्रार को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
साथ ही, इसे भंग करने की गुहार भी पूर्व में लोगों ने उठाई थी, लेकिन उसपर कोई करवाई नहीं हुआ। अब कम से कम समय से चुनाव हो इसके लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाईं गई है, जिसका संज्ञान उन्होंने लिया है।
प्रवीण सिंह ने कहा कि समय से चुनाव आवश्यक है और प्राधिकरण को अधिकार ही नहीं है कि वह इस तरह का निर्देश दे कि सोसायटी में चुनाव कब होगा। एओए अध्यक्ष कपिल खरे ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से कार्यवाहक नियुक्त किया गया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बकाए नहीं चुकाने और सभी फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं होने तक चुनाव पर रोक लगाई है। विरोध करने वालों में रज्जन तिवारी, आदित्य कुमार, श्याम, पंकज सिंह, अर्पित तिवारी, दया यादव, सत्येन्द्र मिश्रा, अखिल अधिकारी, विवेक कुमार, अंशुमन यादव, शशि शेखर, गौरव कुमार, मृत्युंजय कुमार, मुकुल मिश्रा, आशीष कुलकर्णी, आनंद सिंह, अमित सिंह, मनमोहन रावत, सुनील मिश्रा और प्रवीण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।