Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के जेवर में किसानों की महापंचायत, भूमि अधिग्रहण पर प्रदर्शन

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:47 PM (IST)

    नोएडा के जेवर तहसील में भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं पर महापंचायत की। किसानों ने भूमि अधिग्रहण विस्थापन नीति और यमुना प्राधिकरण की नीतियों पर चिंता जताई। अधिकारियों ने किसानों को उनकी जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। मुआवजे में वृद्धि और नौकरी के प्रावधानों में सुधार की किसानों की मांगों पर भी चर्चा हुई।

    Hero Image
    एयरपोर्ट जमीन अधिग्रहण,विस्थापन नीति में बदलाव को लेकर तहसील में महापंचायत

    जागरण संवाददाता जेवर (नोएडा)। किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को जेवर तहसील में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने जेवर तहसील में महापंचायत का आयोजन किया। किसान नोएडा एयरपोर्ट के लिए की जा रही जमीन अधिग्रहण में विस्थापन नीति में बदलाव और यमुना प्राधिकरण की नीतियों को लेकर परेशान थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महपंचायत की अध्यक्षता पूरन सिंह पहलवान और संचालन गौरव शर्मा ने किया। पंचायत में पहुंचे प्राधिकरण और प्रशानिक अधिकािरियों ने किसानों को उच्चाधिकारियों से वार्ता कराते हुए जायज मांगों को पूरी कराने का आश्वासन देते हुए पंचायत का समापन कराया।

    भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी पवन चौरोली के नेतृत्व में सैकड़ों किसान और महिलाएं मंगलवार सुबह जेवर तहसील महापंचायत में पहुंचे। किसानों ने कहा कि मूल किसानों को धारा 11 के बाद के मकान बताकर दिए गए नोटिस खत्म किए जाए।

    किसानों की आपत्तियों पर पुर्नमूल्यांकन कराते हुए मुआवजा दिए जाए। किसानों ने कहा कि धारा 11 के बाद अगर मृत लोगों को मुआवजा नहीं दिया जा सकता तो धारा 11 के बाद बालिग हुए लोगों को मुआवजा क्यों नही दिया जा रहा। एडीएम एलए ऑफिस में जमा मुआवजा भुगतान की फाइलों का शीघ्र भुगतान हो।

    एयरपोर्ट जमीन अधिग्रहण से प्रभावितों को नौकरी के बदले मिलने वाली धनराशि साढ़े पांच लाख से बढ़ाकर 15 लाख दी जाए। जमीन का अधिग्रहण 2013 के कानून के अनुसार करने एवं विस्थापन नीति में बदलाव की मांग रखी। यमुना एक्सप्रेसवे खुर्जा अंडरपास पर उतार चढ़ाव के लिए सीढि़यां बनाई जाए।

    किसानों को उनकी आबादी का दो गुना विकसित प्लाट दिए जाए। यीडा के सेक्टरों 29,32,33,28,9,10 किसानों को 64.7 प्रतिशत और 7 प्रतिशत आवासीय भूखंड दिलाए दिलाने सहित 28 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने महापंचायत शुरू की।

    हांलाकि बीच में तेज वर्षा पंचायत में बाधा बनी रही लेकिन किसानों के अड़े रहने के बाद उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह,यमुना तहसीलदार मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता अमित चौधरी पंचायत में पहुंचे।

    किसानों ने वार्ता करते हुए कुछ मांगों को बहुत जल्द पूरा कराने और कुछ मांगों पर उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता के बाद हल कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संजय शर्मा, सुभाष सिंह, केशव शर्मा, धीरज चौधरी, रामकुमार शर्मा, विजेंद्र सिंह, बब्वन प्रधान आदि मौजूद रहे।