Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Fire: शॉर्ट-सर्किट से फ्लैट की बालकनी में लगी आग, 20 मिनट की मशक्कत के बाद पाया काबू

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:12 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा (Greater Noida fire) के देव सांई स्पोर्ट्स होम सोसायटी में शॉर्ट सर्किट से एक फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। निवासियों और गार्डों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। सोसायटी के फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी।

    Hero Image
    नोएडा ग्रेटर नोएडा सोसायटी के फ्लैट में लगी आग, टला बड़ा हादसा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित देव सांई स्पोर्ट्स होम सोसायटी में बुधवार देर रात शार्ट सर्किट से एक फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। राहत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

    निवासियों का कहना है कि आग लगने की सूचना मिलते ही सोसायटी के निवासी और गार्ड सक्रिय हो गए। फ्लैट में मौजूद लोगों ने बाहर आकर जान बचाई।

    सोसायटी में लगे फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

    एफएसओ अजय कुमार ने बताया कि सूचना पर दमकल विभाग की एक गाड़ी भी मौके पर रवाना की थी, लेकिन तब तक आग बुझाई जा चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें