Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: जेवर के रन्हेरा गांव में बाढ़ जैसे हालात, घरों और गली में भरा नाले का पानी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:09 AM (IST)

    जेवर के रन्हेरा में बारिश के बाद भी जलभराव की समस्या बनी हुई है। पथवाया नाले का जलस्तर बढ़ने से गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि नाले के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। यमुना प्राधिकरण के कई गांवों में भी जलभराव से लोग परेशान हैं और प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

    Hero Image
    रन्हेरा गांव में पथवाया नाले के बढ़े जलस्तर के बाद गांव की गलियों में जमा पानी। सौ. ग्रामीण

    जागरण संवाददाता, जेवर। बारिश बंद होने के बाद भी जेवर के रन्हेरा गांव में पथवाये नाले का पानी बढ़ता जा रहा है। पानी गांव की गलियों में और घरों में घुसने के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रन्हेरा में बाढ़ जैसे हालात न बने इसके लिए जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग से लाखों रूपये खर्च कराते हुए नाले की सफाई के अलावा पुलिया का निर्माण कराया था। ग्रामीणों का आरोप है कि अभी भी नाला पूरी तरह से पानी की निकासी नहीं कर पा रहा जिसकी वजह से गांव में जलभराव की समस्या बढ़ती जा रही है।

    वहीं यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के कई गांव में तालाब ओवरफ्लों होने से गांव की गलियों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। नीमका के ग्रामीणों ने गलियों में भरे गंदे पानी में बैठक यमुना प्राधिकरण की नीतियों का विरोध किया।

    एक सप्ताह से लगातार हो रही वर्षा से लोगों को शुक्रवार से राहत मिल गई लेकिन जलभराव की समस्या खत्म नहीं हो पा रही है। रन्हेरा गांव में दनकौर से आने वाला पथवाया नाले का पानी गांव में घुस गया है। लोगों का आरोप है कि नाले निर्माण में भ्रष्टाचार के बाद नाले को सही करने के नाम पर भी वहीं खेल हुआ है।

    सरकार के लाखों रूपये खर्च होने के बाद भी रन्हेरा के ग्रामीणों के सामने वहीं समस्या है बीते वर्ष आधे से ज्यादा गांव नाले के पानी में डूब गया था अभी भी वही हालात बनते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और सिंचाई विभाग से जल्द कार्रवाई करते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।

    यमुना प्राधिकरण के गांव में जलभराव से लोग परेशान

    यीडा क्षेत्र के नीमका गांव में वर्षा के पानी की ठीक से निकासी न होने से गलियों में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। रविवार को ग्रामीणों ने गलियों में जमा पानी में बैठकर यमुना प्राधिकरण के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

    ग्रामीणों का आरोप है कि प्राधिकरण की गलत नीतियों की वजह से गांव -गांव लोग जलभराव की समस्या से परेशान हैं। जेवर के साबौता, रामनेर और किशोरपुर, बनवारीवास, दयौरार, थोरा में जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner