Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, दो कंपनियों से यीडा को मिला 3500 करोड़ का निवेश

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:08 AM (IST)

    मिंडा कॉरपोरेशन और आरपी संजीव गोयनका समूह यमुना प्राधिकरण में लगभग 3500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इससे लगभग 3500 युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। मिंडा कारपोरेशन वायरिंग हार्नेस का निर्माण करेगी जबकि आरपी संजीव गोयनका समूह सोलर सेल और इकोसिस्टम स्थापित करेगा। यीडा ने दोनों कंपनियों को भूमि आवंटन के लिए आशय पत्र जारी किए हैं।

    Hero Image
    साढ़े तीन हजार युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण में दो कंपनियों ने निवेश के लिए प्रस्ताव दिया है। इसमें मिंडा कॉरपोरेशन लि. और आरपी संजीव गोयनका समूह शामिल हैं। दोनों कंपनियां करीब साढ़े तीन हजार करोड़ का निवेश करेंगी। इसमें तकरीबन साढ़े तीन हजार युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। यीडा ने दोनों कंपनियों को जमीन आवंटन के लिए बुधवार को आशय पत्र जारी किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिंडा कारपोरेशन यीडा क्षेत्र में वायरिंग हार्नेस सहित क्लस्टर्स, सेंसर और कनेक्टर्स का निर्माण करेगी। वायरिंग हार्नेस डिवीजन से लागत व प्रभावी इंजीनियरिंग का उपयोग कर हार्नेस डिजायन को बेहतर और श्रम उत्पादकता को बढ़ाया जाएगा।

    यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी यीडा क्षेत्र में 2200 लोगों केा प्रत्यक्ष व 5000 से अधिक लोगों को परोक्ष रोजगार देगी। 500 करोड़ से अधिक का निवेश होगा। इसमें 250 करोड़ प्लांट व मशीनरी पर होगा। कंपनी को सेक्टर 10 में 22 एकड़ जमीन आवंटन पर सैद्धांतिक सहमति दी गई है।

    वहीं आरपी संजीव गोयनका समूह यीडा क्षेत्र में तीन गीगावाट क्षमता के सोलर सेल व एकीकृत सोलर इकोसिस्टम स्थापित करेगी। 60 मेगावाट की कैप्टिव सोलर व एनर्जी स्टोरेज परियोजना भी विकसित की जाएगी। इसमें करीब 3000 करोड़ का निवेश होगा।

    कंपनी 28से 30 प्रतिशत अधिक दक्षता वाले सेल का निर्माण करेगी। इससे बिजली लागत में 10 से 15 प्रतिशत की कमी आएगी। कंपनी 1200 युवाओं को प्रत्यक्ष और 4000 को परोक्ष रूप से रोजगार देगी।यीडा ने कंपनी को सेक्टर-8डी में 100 एकड़ भूमि का आशय पत्र (एलओआइ) जारी किया है।