Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग का हब बना गौतमबुद्ध नगर, निर्यात के साथ कर चुकाने में भी अव्वल

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:54 PM (IST)

    गौतम बुद्ध नगर मोबाइल फोन निर्माण का केंद्र बन गया है। ओप्पो वीवो और सैमसंग जैसी कंपनियां यहां उत्पादन कर रही हैं। निर्यात बढ़ने के साथ इन कंपनियों ने जीएसटी भुगतान में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ओप्पो ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। भारत ने स्मार्टफोन निर्यात में चीन को पीछे छोड़ दिया है। नोएडा मोबाइल निर्माण और निर्यात का एक प्रमुख केंद्र बन गया है।

    Hero Image
    मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग का हब बना गौतमबुद्ध नगर।

    रंजीत मिश्रा, ग्रेटर नोएडा। मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में गौतमबुद्ध नगर तेजी से उभरता हुआ महत्वपूर्ण हब बन चुका है। यहां सैमसंग, ओप्पो, वीवो आदि ब्रांड के मोबाइल फोन का उत्पादन किया जा रहा है। यहां की मोबाइल कंपनियों ने निर्यात का ग्राफ बढ़ाने के साथ जीएसटी चुकाने में भी टॉप रैंक हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते तीन सालों में ओप्पो मोबाइल कंपनी ऊंची छलांग लगाते हुए छठे स्थान से पहले स्थान पर काबिज हो गई है, जबकि सैमसंग दूसरे स्थान से फिसल कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। मौजूदा समय में दूसरे स्थान पर लांगचीयर मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने खुद को स्थापित करने में सफलता पाई है।

    दरअसल, कैनालिस के शोध के मुताबिक, अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले स्मार्ट फोन के मामले में भारत ने साल 2025 की दूसरी तिमाही में चीन को पीछे छोड़ दिया है। मोबाइल फोन के मामले में इसी तरह की स्थिति गौतमबुद्ध नगर की भी है। इसकी पुष्टि गौतमबुद्ध नगर के राज्य जीएसटी विभाग से मिले आंकड़े भी कर रहे हैं। जिले में बीते तीन वर्षों में विभिन्न मोबाइल कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है।

    यही कारण है कि उत्तर भारत में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात के मामले में नोएडा देश के प्रमुख केंद्रों में गिना जाने लगा है। राज्य जीएसटी विभाग के अपर आयुक्त संदीप भाग्या का कहना है कि उत्पादन और निर्यात के मामले में जिले के मोबाइल फोन व एसेसरीज मैन्युफैक्चरर टाप पर हैं। इनके उत्पादन क्षमता और निर्यात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे जीएसटी चुकाने में भी कंपनियां टाप पर हैं।

    इन देशों में निर्यात होते हैं नोएडा में बने मोबाइल फोन

    नोएडा में बनने वाले मोबाइल फोन सऊदी अरब, कतर, ओमान, नाइजीरिया, केन्या, मिस्त्र, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, वियतनाम आदि में निर्यात होते हैं।

    तीन साल में सबसे अधिक जीएसटी चुकाने वाली मोबाइल कंपनियां

    साल 2022-23
    मोबाइल कंपनियां कुल जीएसटी जमा (करोड़ रुपये) प्राप्त स्थान
    स्मार्ट यू इंडिया प्रा. लि. 498.60 पहला स्थान
    सैमसंग डिस्पले 268.19 दूसरा स्थान
    ओप्पो मोबाइल इंडिया 162.73 छठा स्थान

    साल 2023-24
    मोबाइल कंपनियां कुल जीएसटी जमा (करोड़ रुपये) प्राप्त स्थान
    ओप्पो मोबाइल इंडिया 1945.87 पहला स्थान
    स्मार्ट यू इंडिया प्रा. लि. 727.03 दूसरा स्थान
    सैमसंग डिस्पले नोएडा 353.16 तीसरा स्थान

    साल 2024-25
    मोबाइल कंपनियां कुल जीएसटी जमा (करोड़ रुपये) प्राप्त स्थान
    ओप्पो मोबाइल इंडिया 1141.47 पहला स्थान
    लांगचीयर मोबाइल इंडिया 436.13 दूसरा स्थान
    सैमसंग डिस्पले नोएडा 407.99 तीसरा स्थान