ग्रेटर नोएडा के जिम्स में लगी नई सिटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे मशीन, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ग्रेटर नोएडा के जिम्स में सिटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया। इससे मरीजों को राहत मिलेगी और जांचों का इंतजार कम होगा। उन्होंने निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निरीक्षण किया और गोवंश आश्रय स्थल में खामियां मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने फ्लैट रजिस्ट्री और धारा-10 के नोटिस की समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में एडिशनल सिटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से शहर के एक बड़े वर्ग का राहत मिलेगी।
लोगों को घंटों लाइन लगकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में नोएडा के जिला अस्पताल और जिम्स को उच्चीकृत करने जा रही है। उन्होंवे ने आयुष्मान भारत, पीएम-अभिनव मिशन परियोजना के तहत निर्माणाधीन 100 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लाक की प्रगति, मेडिकल कालेज परियोजना के चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि यहां मरीजों के तीमारदारों के लिए गेस्ट हाउस की सुविधा की जाएगी। जिम्स को हर सुपरस्पेशलिटी सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार मदद करेगी।
प्रतिदिन 100 से अधिक रोगियों की हो सकेगी जांच
जिम्स निदेशक बिग्रेडियर डा. राकेश गुप्ता ने बताया कि एक और सिटी-स्कैन मशीन के जुड़ने से प्रतिदिन 100 से अधिक रोगियों की जांच हो सकेगी और गंभीर जांचों के लिए प्रतीक्षा समय 20 मिनट से एक घंटे तक कम हो जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने इंक्यूबेशन सेंटर की मातृ डिवाइस के बारे में जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री ने रोगी देखभाल और शैक्षणिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रो. डा. सतेंद्र कुमार, प्रो. डा. विकास सक्सेना, प्रो. डा. मनीषा सिंह, प्रो. डा. हुकम सिंह, एसोसिएट प्रो. डा. किरण जाखड़, एसोसिएट प्रो. डा. रश्मि उपाध्याय और असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सोनल सिंह को प्रमाण पत्र दिया।
सेक्टर-14 ए गोवंश आश्रय में मिली खामियां
सेक्टर-14 ए गोवंश आश्रय स्थल में खामियां मिलने पर उपमुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई। उपमुख्यमंत्री ने गोवंशी को दिया जा रहे हरे चारे को रुराना बताते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। बावजूद इसके गोवंश संचालक मानने को तैयार नहीं हुए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह हाल तब है जब सरकार व प्रशासनिक अमला यहां पर मौजूद है। बाकी दिनों में क्या स्थिति रहती होगी। उन्होंने गाय की नांद से चारे को निकाला उसके अंदर से बहुत बदबू आ रही थी। इस को लेकर उन्होंने नाराजगी प्रकट की, संचालक को मौके पर ही चारा सुंघाया गया। हास्यास्पद बात यह रही कि चारे के साथ साथ ईंटों के टूकड़े भी अंदर से निकले।
जिलाधिकारी से कहा कि यहां पर गोवंशी को हरा चारा खिलाने की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाए। इस दौरान सांसद डा. महेश शर्मा, भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, नोएडा प्राधिकरण महाप्रबंधक एसपी सिंह, परियोजना अभियंता गौरव बंसल समेत आदि उपस्थित रहे।
रजिस्ट्री और धारा-10 के नोटिस पर अधिकारियों व सीएम से करेंगे बात
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नोए़डा-ग्रेनो में फ्लैट की रजिस्ट्री और धारा-10 के नोटिस की सबसे बड़ी समस्या देखने को मिली है। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे और सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने भी समस्या को रखकर जल्द निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। कार्यकर्ता संवाद के दौरान उपमुख्यमंत्री के सामने कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याएं रखीं।
इसमें अधिकारियों का गैर जिम्मेदार रवैया समेत अन्य परेशानियां शामिल थीं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अधिकारी उन्हें मिलने के लिए समय नहीं देते हैं। लोगों को घंटों इंतजार के बाद भी सुना नहीं जाता। उपमुख्यमंत्री के सामने कार्यकर्ताओं के बीच गुटबाजी का भी मुद्दा उठा।
कॉलोनीवासियों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने, निजी स्कूलों पर फीस बढ़ोतरी की मनमानी रोकने, शहर में रेबीज वैक्सीन की व्यवस्था बढ़ाने की मांग की। इस दौरान विनोद त्यागी, विनोद शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, चंदगीराम यादव, डिंपल आनंद, मनोज चौहान, अशोक मिश्रा, प्रज्ञा पाठक आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।