Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikki Murder Case मामले में पति और सास-ससुर हैं निर्दोष? विपिन और निक्की के समर्थन में सोशल माडिया पर छिड़ी जंग

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:11 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में निक्की पायला की मौत के मामले में आरोपी पति विपिन और उसके माता-पिता को परिवार वाले बेगुनाह बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर विपिन की बेगुनाही के समर्थन में वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं जिसमें उसे घटना के समय घर से बाहर बताया जा रहा है। वहीं निक्की की बहन इन दावों को गलत बता रही है।

    Hero Image
    इंटरनेट मीडिया पर लड़ी जा रही विपिन की बेगुनाही की लड़ाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। निक्की पायला की मौत के मामले में जेल भेजे गए आरोपित पति विपिन व उनके माता-पिता को परिवार वाले बेगुनाह होने का दावा कर रहे हैं। परिवार वाले व ग्रामीण इंटरनेट मीडिया पर विपिन की बेगुनाही की लड़ाई लड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी तरफ से कुछ ऐसे वीडियो प्रसारित किए गए हैं, जिनमें घटना के समय विपिन को घर से बाहर होने का दावा किया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो प्रसारित है, जिसमें घटना के समय की टाइमिंग भी दिख रही है, लेकिन वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं, उनकी तस्वीरें धुंधली हैं।

    आश्चर्यजनक बात यह है कि घटना के बाद पुलिस की गिरफ्त में पहुंचे विपिन के जो वीडियो सामने आए थे उनमें, उसके चेहरे पर पत्नी निक्की की मौत का पश्चाताप, दुख या दर्द नहीं झलक रहा है। फिलहाल निक्की की बहन इन दावों को निराधार करार दे रही है।

    घटना के समय सभी आरोपितों को मौके पर ही होने का आरोप लगा रही है। इंटरनेट मीडिया पर दोनों परिवारों के पक्ष में लोग उतर आए हैं। वीडियो आदि जारी कर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

    कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में 21 अगस्त की शाम निक्की की आग से जलकर मौत हो गई थी। बहन कंचन ने निक्की के पति विपिन, जेठ रोहित, सास दयावती और सतवीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। 23 अगस्त को पुलिस ने विपिन को गिरफ्तार किया था।

    पुलिस कस्टडी से भागने के प्रयास के दौरान मुठभेड़ में विपिन के पैर में गोली थी। अस्पताल में भर्ती विपिन ने मीडिया कर्मियों ने सवाल पर कहा था कि उसने पत्नी को नहीं मारा, इसलिए पछतावा नहीं है। लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित उसके वीडियो देखकर कहा था कि उसके चेहरे पर दुख, दर्द आंखों में आंसू या पश्चाताप नहीं है।

    उसके हावभाव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह निक्की से पीछा छुड़ाने की फिराक मेंं था। घटना के समय विपिन के घर से बाहर होने से संबंधित जो भी वीडियो प्रसारित हैं, दैनिक जागरण इनकी पुष्टि नहीं करता है।

    पिता ने रुपये देकर खुलवाया था निक्की को पार्लर

    पिता भिखारीलाल का कहना है कि निक्की और कंचन को ससुरालवाले उन्हें खर्चे के लिए रुपये नहीं दे रहे थे। दोनों आर्थिक रूप से परेशान रहतीं थीं। दोनों की कई बार उन्होंने आर्थिक मदद की।

    बार बार हाथ फैलाने से उन्हें संकोच हो रहा था। निक्की ने कहा कि वह ब्यूटीशियन का कोर्स किए है। मकान में भी पर्याप्त जगह है। इसलिए वह पार्लर खोलना चाहती हैं। तब भिखारीलाल ने ही रुपये देकर बेटियों को पार्लर खुलवाया था।

    सिरसा के ग्रामीणों का कंचन के वीडियो पर सवालिया निशान

    सिरसा गांव के धर्मवीर, महावीर सिंह, श्यामावती, बाला आदि ने विपिन व उनके स्वजन का पक्ष लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कंचन ने ही निक्की के झुलसने के बाद का वीडियो बनाया, जिसमें वह खुद निक्की से कहती है कि बहन तूने क्या कर लिया।

    परिवार वालों का कहना है कि घटना की अफरा-तफरी में ही ससुर और चचेरा भाई देवेंद्र निक्की को फोर्टिस अस्पताल लेकर गए थे। आरोपित पक्ष ने इसी साल फरवरी का एक वीडियो सामने रखा है, जिसमें निक्की और विपिन के बीच झगड़ा होता दिखाई दे रहा है।

    इसमें निक्की को कैंची से विपिन पर हमला करते देखा गया था। एक अन्य वीडियो में निक्की अपनी सास दया को पानी देने से मना करती है और इसके बाद हाथापाई होती है। ग्रामीणों का कहना है कि ये वीडियो इस बात का सबूत हैं कि परिवार में पहले से तनाव चल रहा था।