मेरी बेटी को जिंदा जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो... निक्की भाटी मर्डर केस में पुलिस कमिश्नर से मिले स्वजन
निक्की हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की। निक्की के पिता भिखारी सिंह ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की ताकि दोषियों को जल्द सजा मिल सके। पुलिस कमिश्नर ने परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि विवेचना अंतिम चरण में है जल्द चार्जशीट दाखिल होगी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। लुक्सर जेल में बंद निक्की हत्याकांड के आरोपित पति, सास-ससुर व जेठ के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को पीड़ित स्वजन संग ग्रामीणों ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की।
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाते हुए ज्वलनशील पदार्थ डालकर बेटी को जिंदा जलाने के आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित स्वजन ने कोर्ट में जल्द चार्जशीट दाखिल करने व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई किए जाने की गुहार लगाई, ताकि आरोपितों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पीड़ित स्वजन को कार्रवाई का भरोसा दिया है। पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने के बाद निक्की के पिता ने कहा कि निक्की को न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि मामले में जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि विवेचना अंतिम चरण में हैं। जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।