Nikki Murder Case: जांच के लिए सिरसा गांव पहुंची पुलिस, घर के आसपास दुकानदारों और ग्रामीणों से की पूछताछ
ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड की जांच जारी है। पुलिस सिरसा गांव में पूछताछ कर रही है। ससुराल पक्ष फूल विसर्जित करने वाला था लेकिन मायके वाले अस्थियां लेकर चले गए जिन्होंने सोमवार को ही विसर्जन कर दिया था। आरोपी विपिन और उसके परिवार से लुक्सर जेल में उनके परिजनों ने मुलाकात की। विपिन के चचेरे भाई ने बताया कि उसकी चाची की हालत खराब है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। निक्की हत्याकांड में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है। बुधवार को पुलिस टीम सिरसा गांव पहुंची। पुलिस ने घर के आसपास रह रहे दुकानदारों के साथ-साथ ग्रामीणों से पूछताछ की।
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ ही घर में हो रही शोकसभा को समाप्त करा दिया था, लेकिन आरोपी के परिवार के लोग ग्रामीणों संग बगल के एक मकान में बैठे हैं। वहीं महिलाओं का भी आरोपी विपिन के चचेरे भाई के घर पर आना-जाना लगा हुआ है।
निक्की का दाहसंस्कार सिरसा गांव में हुआ था। बुधवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने फूल गंगाजी में विसर्जित करने का फैसला किया, लेकिन आरोपी परिवार के पहुंचने से पहले मायके पक्ष के लोग अस्थियां लेकर चले गए। सोमवार को ही अस्थियों का गंगा में विसर्जन कर दिया था।
विपिन और अन्य से जेल मिलने पहुंचे स्वजन
बुधवार को विपिन उसके माता-पिता और भाई से स्वजन ने लुक्सर जेल पहुंचकर मुलाकात की। मंगलवार को भी स्वजन ने आरोपियों से मुलाकात की थी।
पिछले दो दिनों में आठ लोग आरोपियों से मुलाकात करने लुक्सर जेल जा चुके हैं। आरोपियों विपिन के भाई चचेरे भाई देवेंद्र ने बताया कि चाची दया की हालत खराब है।
वह खाना भी नहीं खा रही है, हालांकि मामले को लेकर क्या बात हुई स्वजन कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: सवालों के घेरे में हर दिन बदलते बयान, गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को जल्द खोजने होंगे जवाब
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: कहीं बन न जाए आरुषि केस जैसी गुत्थी... थिनर की बोतल और लाइटर से अब तक नहीं उठाए फिंगर प्रिंट्स
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: जल्द दिलाएंगे इंसाफ, केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जाएंगे... परिवार से मिली महिला आयोग की टीम
यह भी पढ़ें- नोएडा दहेज हत्याकांड में आया ट्विस्ट, निक्की भाटी की भाभी ने बताई 'भिखारी' परिवार की हकीकत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।