गाजियाबाद के पत्थर व्यापारी का बेटा लापता, पिता ने पुलिस से लगाई तलाशने की गुहार
गाजियाबाद के एक पत्थर व्यापारी का बेटा नोएडा के पास लापता हो गया है। परिजनों ने जीपीएस की मदद से उसकी कार यमुना एक्सप्रेसवे पर पाई। कार में चाबी नहीं थी। पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अज्ञात नंबर से कॉल आने पर बेटे के घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, दनकौर। गाजियाबाद के रहने वाले पत्थर व्यापारी का बेटा मंगलवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। पीड़ित स्वजन बेटे की कार में लगे जीपीएस से तलाश करते हुए दनकौर क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचे। जहां कार बरामद हो गई।
कार में चाबी नहीं मिली और न ही कार को लॉक किया गया था। युवक के पिता ने दनकौर कोतवाली में तहरीर देकर अपने बेटे को तलाशने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
गाजियाबाद के नेहरू नगर थाना सिहानीगेट निवासी मनीष गुप्ता ने बताया कि वह पत्थर व्यापारी हैं। उनका बेटा शशांक गुप्ता अपने दादा राम प्रकाश गुप्ता के साथ मंगलवार की दोपहर इंदिरापुरम गया था। जहां उसके दादा कुछ सामान खरीदने लगे और शशांक वहां से चला गया। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया जिस कारण संपर्क नहीं हो सका।
लापता युवक की तलाश शुरू हुई। कार में लगे जीपीएस को ट्रैक करते हुए मंगलवार की शाम करीब चार बजे दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचे जहां उसकी कार खड़ी मिली। कार में चाबी नही थी जबकि गले की टूटी हुई सोने की चैन और घड़ी बरामद हुई।
पीड़ित पिता का कहना है कि अज्ञात नंबर से दो बार कॉल आया और बताया गया कि उनके बेटे को चोट लगी और वह अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद काल करने वाले व्यक्ति का फोन भी स्विच आफ हो गया। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।