नोएडा में सिगरेट उधार देने से मना करना दुकानदार को पड़ा भारी, छात्रों ने दौड़ाकर पीटा; जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा के बीटा दो में सिगरेट उधार देने से मना करने पर छात्रों ने दुकानदार पर हमला कर दिया। आरोप है कि छात्रों ने अपने दोस्तों को बुलाकर मारपीट और तोड़फोड़ की। पुलिस ने दो नामजद समेत कई अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर अल्फा दो के एच ब्लाक मार्केट में सोमवार देर रात छात्रों को सिगरेट उधार देने से मना करना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। छात्रों को सिगरेट देने से मना करना इतना नागवार गुजरा कि छात्रों ने अपने दोस्तों को बुलाकर दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। छात्रों ने उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ व पत्थरबाजी की। पुलिस ने दो नामजद समेत कई अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
अल्फा दो की एच ब्लाक मार्केट में निशांत के पिता पान मसाले की दुकान चलाते हैं। रविवार शाम को दुकान पर निशांत बैठा हुआ था। देर रात निमेष व आशीष नाम के दो छात्र पहुंचे । पीड़ित का दावा है कि दोनों नशे में थे। निमेष ने दुकान से सिगरेट ली और उधारी के खाते में लिखने को कहा। निशांत ने उधार देने से मना कर दिया। जो छात्रों को इतना नागवार गुजरा कि अपने दोस्तों को निशांत के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपित के दोस्त कार में सवार होकर आए थे। वे भी नशे में थे। दुकानदारों ने एकजुट होकर इसका विरोध किया तो आरोपितों ने पत्थरबाजी व तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पर पहुंचने से पहले आरोपित फरार हो गए।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
मारपीट की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें छात्र पत्थरबाजी व मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर निमेष व आशीष निवासी बिहार समेत अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।