Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikki Murder Case: जल्द दिलाएंगे इंसाफ, केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जाएंगे... परिवार से मिली महिला आयोग की टीम

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:02 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्या मीनाक्षी भराला ने निक्की भाटी के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने पुलिस जांच पर भरोसा जताया और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ले जाने की बात कही। कंचन ने घरेलू हिंसा के मुद्दे को उठाया और समाज से सहयोग की अपील की ताकि कोई और निक्की जैसी घटना का शिकार न हो। निक्की के बच्चे की शिक्षा के लिए मदद मांगी।

    Hero Image
    महिला आयोग की टीम ने बुधवार को निक्की के परिवार से की मुलाकात।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने बुधवार को रूपबास गांव पहुंचकर निक्की भाटी के स्वजन से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच सही दिशा में चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी पुलिस आयुक्त से बात हुई है। अगले तीन-चार दिन में जांच पूरी हो जाएगी। इसके बाद चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। आयोग इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएगा। जिससे निक्की को जल्द इंसाफ दिलाया जा सके।

    उन्होंने कहा कि इस हृदय विदारक घटना ने समाज में व्याप्त घरेलू हिंसा के मुद्दे को फिर से उजागर किया है। कंचन और उसकी मां ने महिला आयोग के समक्ष निक्की की मौत के मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है।

    निक्की की बड़ी बहन कंचन ने भावुक होकर कहा कि वह नहीं चाहती कि कोई और निक्की ऐसी घटना का शिकार बने। कंचन ने बताया कि समाज के डर और दबाव के कारण वह और निक्की बार-बार ससुराल लौटने को मजबूर हुई, जहां उनके साथ मारपीट की गई।

    घटना वाले दिन निक्की ने अपने बच्चे का होमवर्क कराया। उनके लिए नींबू पानी बनाया इसके बाद कपड़े प्रेस करने अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद ही वह आग की लपटों में घिरी हुई लौटी।

    कंचन ने बताया कि घर में तीन प्रवेश मार्ग हैं, लेकिन यह नहीं बता सकी कि आरोपी विपिन किस रास्ते से घर में आया था। वह दूसरी मंजिल की सीढ़ी पर खड़ा था। कंचन उन पलों को याद कर बेहोश हो गई।

    महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच को अंतिम चरण में बताया है और तीन से चार दिनों में जांच पूरी होने की बात कही है।

    कंचन और उनकी मां ने महिला आयोग से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि समाज में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगे। निक्की के बच्चे के शिक्षा के लिए भी मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि सामाजिक दबाव और घरेलू हिंसा के खिलाफ कदम उठाना जरूरी है।

    अपना फैसला लड़की पर न डाले पंचायत 

    मीनाक्षी भराला ने कहा कि समाज पंचायत कर अपना फैसला कभी भी लड़की पर न डालें। जब बार-बार निक्की व कंचन के साथ घरेलू हिंसा हो रही थी, तो एक बार दोनों बेटियों से भी पूछना चाहिए था।

    अगर लड़की न कहे तो पंचायत व स्वजन को न ही समझना चाहिए। शादी के बाद कोई भी पति का घर नहीं छोड़ना चाहती। वह मजबूर, परेशान होकर ही इस तरह के फैसले लेती है।

    ससुराल पक्ष की रजामंदी से किया था ब्यूटी पार्लर का कोर्स

    ससुराल पक्ष की रजामंदी के बाद कंचन ने मेकअप आर्टिस्ट और निक्की ने ब्यूटीशियन का कोर्स किया था। इसके बाद उन्होंने ससुराल में ही ब्यूटी पार्लर काम शुरू किया जो अच्छा चल रहा था।

    हालांकि बाद में ससुराल पक्ष के विरोध के कारण इसे बंद करना पड़ा। दोनों बहनों ने ब्यूटी पार्लर का कोर्स गाजियाबादव दादरी से किया था।

    एनटीपीस डीएवी और मिहिर भोज काॅलेज से की पढ़ाई पूरी

    निक्की के भाई रोहित पायला ने बताया कि निक्की व कंचन दोनों ने एनटीपीसी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से 12वीं की और दोनों बहनों ने मिहिर भोज डिग्री काॅलेज से बीए की पढ़ाई पूरी की।

    ब्रजघाट पर किया अस्थि विसर्जन

    मयके वालों का कहना है कि निक्की का अस्थि विसर्जन सोमवार को ब्रजघाट पर कर दिया गया। अस्थि विसर्जन परिवार के चचेरे भाईयों ने किया।

    इसमें निक्की के ससुराल पक्ष के लोग नहीं पहुंचे थे। मामले में पुलिस द्वारा धारा कम करने के मामले में रोहित ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। हमारा साक्ष्य मजबूत है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा दहेज हत्याकांड में आया ट्विस्ट, निक्की भाटी की भाभी ने बताई 'भिखारी' परिवार की हकीकत