Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में इन किसानों की बल्ले-बल्ले, यमुना प्राधिकरण ने दे दी बड़ी खुशखबरी

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:11 AM (IST)

    यमुना प्राधिकरण(Yamuna Authority Land Allots) ने ग्रेटर नोएडा के अच्छेजा बुजुर्ग गांव के 331 किसानों को सात प्रतिशत आबादी भूखंड आवंटित किए। यह आवंटन ड्रा प्रक्रिया के माध्यम से हुआ जिसकी सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है। किसानों को उनकी जमीन के अधिग्रहण के एवज में ये भूखंड दिए जा रहे हैं जिसकी मांग वे लंबे समय से कर रहे थे।

    Hero Image
    331 किसानों को मिले सात प्रतिशत आबादी भूखंड। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को 331 किसानों को सात प्रतिशत आबादी भूखंड का आवंटन किया है। सभी किसान अच्छेजा बुजुर्ग गांव के हैं। आवंटन के लिए प्राधिकरण कार्यालय में किसानों की मौजूदगी में ड्रॉ प्रक्रिया संपन्न हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यीडा ने सभी पात्र आवंटियों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। भूखंडों को विकसित कर किसानों को उनका भौतिक कब्जा दिया जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्र में शामिल अच्छेजा बुजुर्ग गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण एवं सहमति से क्रय किया था।

    इसके एवज में मिलने वाले सात प्रतिशत आबादी भूखंड के लिए किसान काफी वक्त से मांग कर रहे थे। भूखंड के लिए किसानों की आपत्ति एवं सुझाव के बाद यीडा ने अंतिम रूप से पात्र किसानों को बृहस्पतिवार को लाटरी के माध्यम से भूखंडों का आवंटन किया है।

    ड्रॉ प्रक्रिया के लिए सीईओ की ओर से कमेटी का गठन किया गया था, इसमें डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह भाटी, तहसीलदार मनोज कुमार सिंह शामिल किए गए थे।

    ओएसडी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि पात्र किसानों की सूची यीडा की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अन्य गांवों के किसानों को भी जल्द भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।