Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1911 आवंटियों को यीडा ने जारी किया नोटिस, इकाई निर्माण शुरू न करने पर प्राधिकरण ने मांगा जवाब

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 04:10 AM (IST)

    यमुना प्राधिकरण ने 1911 औद्योगिक आवंटियों को इकाई निर्माण शुरू न करने पर नोटिस भेजा है। प्राधिकरण ने आवंटियों से जवाब मांगा है अन्यथा आवंटन शर्तों के तहत कार्रवाई की जाएगी। यमुना प्राधिकरण औद्योगिक सेक्टरों में 3042 भूखंडों का आवंटन कर चुका है जिसमें से कई आवंटियों ने अभी तक निर्माण शुरू नहीं किया है। प्राधिकरण जल्द से जल्द उद्योग शुरू कराने का प्रयास कर रहा है।

    Hero Image
    1911 आवंटियों को यीडा ने जारी किया नोटिस।

    जागरण संवाददाता, गे्टर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने औद्योगिक श्रेणी के 1911 आवंटियों को नोटिस जारी किए हैं। आवंटियों से प्राधिकरण ने जवाब मांग है कि उन्होंने अब तक इकाई का निर्माण शुरू क्यों नहीं किया है। आवंटियों का संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन पर भूखंड आवंटन की शर्तों के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना प्राधिकरण औद्योगिक सेक्टरोंं में 3042 भूखंडों का आवंटन कर चुका है। यह भूखंड सेक्टर 28, 29, 32, 33, 24 में एमएसएमई, टाय पार्क, अपैरल पार्क, फर्नीचर पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क आदि में आवंटित किए गए हैं। लीजडीड व भूखंड पर भौतिक कब्जा मिलने के बावजूद 1911 आवंटियों ने अभी तक औद्योगिक इकाई के निर्माण के लिए कोई पहल नहीं कमी है। उन्होंने निर्माण कार्य शुरू करने के लिए प्राधिकरण से मानचित्र तक स्वीकृत नहीं कराया है।

    प्राधिकरण ने इन आवंटियों को नोटिस जारी कर इकाई का निर्माण शुरू न करने की वजह पूछी है। यीडा ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि आवंटियों को नोएडा का उत्तर देना होगा। उन्हें निर्माण कार्य शुरू न करने की वजह बतानी होगी। अन्यथा उनके खिलाफ आवंटन की शर्तों के तहत कार्रवाई की जाएगी। सेक्टरों में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिए आवंटियों से जल्द से जल्द उद्योग शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।

    यीडा के औद्योगिक सेक्टर में अभी 273 इकाईयां निर्माणाधीन हैं। चालू वित्त वर्ष के समाप्त होने तक यीडा क्षेत्र में तकरीबन साै इकाईयां क्रियाशील हो जाएंगी। पिछले दिनों दो इकाईयों को यीडा क्रियाशील प्रमाण पत्र जारी कर चुका है। सात सौ आवंटियों ने इकाईयों के निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत कराए हैं। इन इकाईयों का निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा।