Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने पहुंचे प्रभारी मंत्री, किसानों ने घेरकर बताई समस्याओं

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 03:11 PM (IST)

    गौतमबुद्धनगर के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह को यमुना तटबंध की दुर्दशा के बारे में बताया गया जहाँ झाड़ियाँ उगी हैं और सड़कें टूटी हैं। भारतीय किसान यूनियन ने इस मुद्दे पर एक ज्ञापन सौंपा। शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिस पर मंत्री ने तत्काल मरम्मत का आदेश दिया।

    Hero Image
    सेक्टर 135 में प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह को ज्ञापन देते ग्रामीण। सौ. निवासी

    जागरण संवाददाता, नोएडा। बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने गौतमबुद्धनगर प्रभारी कुंवर बृजेश सिंह सेक्टर-135 स्थित बारातघर पहुंचे। यहां भारतीय किसान यूनियन मंच राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, गौतम लोहिया, डीपी चौहान ने उन्हें ज्ञापन सौंप कहा कि यमुना तटबंध पर बड़ी-बड़ी कटीली झाड़ियां उगी हुई है। सड़क भी टूटी हुई है, स्थिति बहुत खराब है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तटबंध को नोएडा प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग को धनराशि देकर चार लाइन की सड़क रूप में बनवाया था। इससे नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात का दबाव काम रहे, वाहनों का जाम न लगे, लेकिन वर्तमान समय में सेक्टर-94 गांव रायपुर से सेक्टर-135 गांव नंगली वाजिदपुर के सामने तक तटबंध सड़क टूटी हुई है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। बड़ी-बड़ी कटीली झाड़ियां उगी हुई है।

    सफाई के लिए कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। आश्चर्य चकित करने वाली बात यह है कि यमुना में बाढ के चलते जिला प्रशासन से लेकर प्राधिकरण तक के अधिकारी पिछले एक सप्ताह से यमुना तटबंध से आ जा रहे हैं और पुस्ता बांध पर रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मिल कर फोटो खिंचवाने में लगे हुए है लेकिन यमुना तटबंध पर लगे हुए कूड़े के ढेर और बड़ी-बड़ी कटीली झाड़ियों की सफाई पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है।

    आखिर सिंचाई विभाग का जो फंड यमुना तटबंध की मरम्मत और सफाई के लिए आता है। वह कहां जाता है। प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने मौके पर मौजूद प्राधिकरण महाप्रबंधक अशोक कुमार अरोड़ा को आदेश दिया कि तत्काल तटबंध की सफाई और मरम्मत का कार्य कराया जाए।