नोएडा में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त, 13 वाहन जब्त कर लाखों रुपये का जुर्माना
नोएडा में परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 वाहनों को जब्त किया और 8.80 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। अधिकारियों का कहना है कि ओवरलोड वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं और सड़कों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 3.28 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है और यह अभियान जारी रहेगा।

जागरण संवाददाता, नोएडा। परिवहन विभाग की टीम ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए 13 वाहनों का चालान और सीज किया। इनसे 8.80 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
ओवरलोड वाहन शहर में गंभीर हादसों का कारण बन सकते हैं। एआरटीओ प्रवर्तन नंद कुमार, अभिषेक कनौजिया और डॉ. उदित नारायण पांडे ने यह कार्रवाई की। डॉ. उदित ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 756 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर 3.28 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
ओवरलोड वाहन न केवल सड़क हादसों का कारण बनते हैं, बल्कि वाहन को नुकसान भी पहुंचाते हैं। इनसे सड़कों को नुकसान पहुंचता है। विभाग लगातार ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। यह अभियान जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।