ग्रेटर नोएडा में स्कूल बस का स्टेयरिंग फेल होने से हादसा, मची चीख-पुकार; चोटिल हुए छात्र
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की बस एलजी गोल चक्कर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस का स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ जिसमें कुछ छात्र मामूली रूप से चोटिल हुए। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के प्रति नाराजगी व्यक्त की है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नॉलेज पार्क स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की बस एलजी गोल चक्कर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार कुछ छात्र मामूली रूप से चोटिल हुए हैं।
बताया गया कि बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था, जिस वजह से यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ वरना ग्रेटर नोएडा में हाहाकार मच जाता। उधर, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।