सोलर मॉडल विलेज के लिए चुनी जाएगी गौतमबुद्ध नगर की एक ग्राम पंचायत, मिलेंगे एक करोड़
गौतमबुद्ध नगर जनपद का एक गांव सोलर मॉडल विलेज चुना जाएगा जिसके विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह योजना यूपी नेडा द्वारा क्रियान्वित होगी। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सबसे अधिक सोलर पैनल लगाने वाले गांव को प्राथमिकता दी जाएगी। पांच हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतें ही शामिल होंगी जिनमें कलौंदा दुजाना कचेड़ा बादलपुर आदि दौड़ में हैं।

गजेंद्र पांडेय, ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जनपद की एक ग्राम पंचायत सोलर मॉडल विलेज चुनी जाएगी, जिस गांव में विकास कार्य कराने के लिए एक करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
योजना का क्रियान्वयन यूपी नेडा की तरफ से किया जाएगा। उसी ग्राम पंचायत को योजना में चयनित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सबसे अधिक सोलर पैनल इंस्टाल कराए गए हैं। मॉडल विलेज चयन के लिए विभाग सर्वे कराएगा।
विकास कार्य कराने के लिए मिलेंगी प्रोत्साहन राशि
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार लोगों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। योजना को गति देने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। इसी क्रम में अब जिले की एक ग्राम पंचायत को सोलर माडल विलेज के रूप में चयनित किया जाना है।
योजना में वही ग्राम पंचायतें शामिल की जाएंगी, जिनकी आबादी पांच हजार से अधिक और सबसे अधिक सोलर पैनल इंस्टाल कराए गए हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार फिलहाल ग्राम पंचायत कलौंदा, दुजाना, कचेड़ा, बादलपुर व गिरधरपुर ग्राम पंचायत सोलर माडल विलेज की दौड़ में शामिल हैं।
इन ग्राम पंचायतों की आबादी भी पांच हजार से अधिक है। इसके अलावा इनमें घराें में सोलर पैनल इंस्टाल कराने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। योजना को गति देने और माडल विलेज के चुनाव में जिला पंचायतीराज विभाग के कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा।
गांव के चयन के लिए सर्वे कराया जाएगा। इससे पहले यूपी नेडा की तरफ से सभी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक सोलर पैनल इंस्टाल कराने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
सिर्फ 25 प्रतिशत जमा करनी है धनराशि, 75 प्रतिशत मिलेगा अनुदान
एक किलोवाट बिजली उत्पादन के लिए सोलर पैनल इंस्टाल करने में 60 हजार रुपये की लागत आती है। लेकिन इसमें आवेदक को सिर्फ 25 फीसदी धनराशि यानी सिर्फ 15 हजार रुपये जमा करने होंगे। जबकि शेष 75 फीसदी धनराशि में 30 हजार रुपये केंद्र सरकार और 15 हजार रुपये का अनुदान केंद्र सरकार से मिलेगा।
तीन माह में सोलर पैनल इंस्टाल, पांच माह की वारंटी
योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर विभाग की तरफ से प्रक्रिया पूरी कर तीन माह के अंदर आवेदन के घर पर सोलर पैनल इंस्टाल कर दिया जाता है। इसके साथ ही सोलर पैनल की पांच माह की वारंटी होती है। सोलर पैनल में किसी भी तरह की समस्या आने पर विभाग से संपर्क करें। विभाग द्वारा बिना किसी शुल्क के समस्या का समाधान कराया जाएगा।
जिले में योजना की स्थिति
- घरों में सोलर पैनल इंस्टाल कराने का लक्ष्य- 80,000
- योजना के लिए पंजीकरण कराने वालों की संख्या- 31,000
- यूपी नेडा को अभी तक मिले कुल आवेदन लगभग- 8000
- विभिन्न ग्राम पंचायतों के घरों में इंस्टाल किए सोलर पैनल- 1250
सोलर माडल विलेज का चयन करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। कई प्रधानों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। प्रधानों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में सोलर पैनल इंस्टाल कराने के लिए आमजन को जागरूक करना शुरू कर दिया है। चयनित ग्राम पंचायत को एक करोड़ रुपये गांव में विकास कार्य कराने के लिए मिलेंगे।
- वीरेंद्र कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।