ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन पर भारी पड़े थे नोएडा में बने ड्रोन, स्वदेशी तकनीक से हुए थे तैयार
नोएडा में ऑपरेशन सिंदूर में शामिल ड्रोन बनाए जा रहे हैं। राफे एम फाइबर कंपनी की यूनिट का लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कंपनी का दावा है कि ये ड्रोन पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बने हैं और दुश्मन के लिए विनाशकारी साबित होंगे। कंपनी हर महीने 150 से ज्यादा लॉजिस्टिक्स ड्रोन और 300 छोटे यूएवी बनाएगी जिससे रक्षा क्षेत्र में ड्रोन की हिस्सेदारी बढ़ेगी।

जागरण संवाददाता, नोएडा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने वाले ड्रोन नोएडा में बनाए जा रहे हैं। ड्रोन बनाने वाली कंपनी राफे एम फाइबर की एक यूनिट का शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे।
इस दौरान चीफ आफ डिफेंस जनरल अनिल चौहान व चीफ आफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे। कंपनी का दावा है कि यहां बनाए जाने वाले ड्रोन पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें अब और अधिक मारक क्षमता के साथ बनाया जा रहा है।
ताकि, ये दुश्मन के लिए ज्यादा से ज्यादा विनाशकारी साबित हो सकें। कंपनी के संचालकों का कहना है कि दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर में उनके बनाए ड्रोन ने दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए।
वर्तमान में कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर हर महीने 150 से ज्यादा लाजिस्टिक्स ड्रोन और 300 छोटे मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) बनाकर रक्षा क्षेत्र में ड्रोन की हिस्सेदारी बढ़ाने जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।