Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में यमुना किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आई नई समस्या, शिविरों में पहुंचे त्वचा रोग के 154 मरीज

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 09:43 AM (IST)

    नोएडा में यमुना किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के शिविरों में 154 मरीजों का इलाज हुआ जिनमें त्वचा रोग के मामले अधिक हैं। राहत सामग्री वितरण में नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन सियाराम सनातनी महासभा और रोटरी क्लब जैसे सामाजिक संगठन मदद कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें दवाइयां और परामर्श दे रही हैं।

    Hero Image
    बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फैल रहा त्वचा रोग, शिविरों में पहुंचे 154 मरीज

    जागरण संवाददाता, नोएडा। यमुना नदी के किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को बीमारी भी सताने लगी है। पिछले तीन दिनों में स्वास्थ्य विभाग के शिविरों में 154 मरीजों का इलाज किया गया है। लाेगों में सबसे ज्यादा त्वचा रोग फैल रहा है। गनीमत है कि अभी तक शिविरों में चिकित्सकों के पास सांप कांटने के मामले नहीं पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव

    जिला पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डाॅ. अमित कुमार ने बताया कि 16 बाढ़ चौकियों में अभी तक 154 मरीज मिले हैं। त्वचा रोग के मरीज सबसे ज्यादा आए हैं। उन्हें चिकित्सकों ने दवाई देकर उचित परामर्श दिया है। इनके अलावा बुखार, खांसी, जुकाम, पेट दर्द समेत अन्य हल्की परेशानियों के मरीज आए हैं। क्लोरीन की 2600 टेबलेट, 1700 ओआरएस पैकेट, 250 बुखार की गोली समेत अन्य दवाइयां वितरित की हैं। छह एंबुलेंस पर चालक और ईएमटी तैनात है। शिविरों में 50 से ज्यादा चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की डयूटी लगी है। फाॅगिंग के साथ कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करा रहे हैं।

    सामाजिक संगठनों ने बढ़ाया मदद का हाथ

    उद्यमियों की नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन ने भी सेक्टर-150 में बाढ़ पीड़ितों को शिविरों में राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। राशन के साथ ही जरुरी चीजाें के पैकेट बनाकर प्रभावित लोगों को वितरित किए गए। सियाराम सनातनी महासभा ने भी सेक्टर 128 पुस्तें पर भोजन का वितरण किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह का कहना है कि गीता कालोनी में पीड़ितों को भोजन में वेज बिरयानी दे रहे हैं। रोटरी क्लब के चेतन शर्मा ने सेक्टर-135 और सेक्टर-159 के लोगों को खाद्य सामग्री व दवाइयां वितरित की।

    यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में यमुना के पानी में डूबे 1500 फार्महाउस, सामने आ रहे डायरिया, बुखार और त्वचा रोग के मरीज

    comedy show banner
    comedy show banner