Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बाजार से सामान लेने गए बच्चे पर आवारा कुत्ते का हमला, कई जगह काटा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 11:25 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में एक आवारा कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया जब वह बाजार में सामान लेने गया था। कुत्ते ने बच्चे के पैर को कई जगह काटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने कुत्ते को भगाकर बच्चे की जान बचाई और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया।

    Hero Image
    मार्केट में आवारा कुत्ते ने बच्चे को बुरी तरह काटा

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी स्थित श्री श्याम अपार्टमेंट फर्स्ट में रहने वाले एक बच्चे को आवारा कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया। बच्चा मार्केट में कुछ सामान लेने गया था, इस दौरान कुत्ते ने उसके पैर पर कई जगहों पर काटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद से लोगों में अधिक रोष है। निवासी विवेक ने बताया कि उनके पड़ोस में प्रदीप अपने परिवार के साथ फ्लैट नंबर वीजी-4 में रहते हैं। उनका बेटा सुबह करीब 11 बजे सोसायटी के पीछे बनी मार्केट में कुछ सामान लेने गया था।

    जहां पर एक आवारा कुत्ते ने पीछे से अचानक उनके बेटे पर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्ते द्वारा बच्चे के पैर को पकड़ लिया। जहां उसने दांत मार कर बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

    कुत्ते द्वारा बच्चों के पैर पर कई जगह काटा गया, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने कुत्ते को वहां से भागकर बच्चे की जान बचाई। वहीं, परिजन तुरंत उसे निजी अस्पताल ले गए।

    जहां डाॅक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने बताया कि लावारिस कुत्ते के काटने के बाद से बच्चा काफी अधिक डर गया है। डाॅक्टर ने एक महीने का बेड रेस्ट बताया है।

    यह भी पढ़ें- CBSE 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए यह ID कार्ड बनवाना हुआ अनिवार्य, वरना नहीं दे पाएंगे एग्जाम

    comedy show banner
    comedy show banner