ग्रेटर नोएडा में होगी तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा मुकाबला
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश की टीम 21 जुलाई की देर रात तक भारत पहुंचेगी। 23 जुलाई से बांग्लादेश की टीम शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अभ्यास करेगी। पहला टी20 मैच दो अगस्त दूसरा चार अगस्त और तीसरा छह अगस्त को खेला जाएगा।

अंकुर त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा। किक्रेट प्रेमियों को चार साल बाद शहर के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय मैच देखने को मिलेगा। अफगानिस्तान-बांग्लादेश के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगा।
पहला वनडे मैच 25 जुलाई, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा 30 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं पहला टी20 मैच दो अगस्त, दूसरा चार अगस्त और तीसरा छह अगस्त को खेला जाएगा। दुधिया रोशनी में टी-20 मैच होंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने इसके लिए हरी झंडी दिखा दी है। अफगानिस्तान की टीम 11 जुलाई को भारत आ जाएगी। वहीं बांग्लादेश की टीम 21 जुलाई की देर रात तक भारत पहुंचेगी। 23 जुलाई से बांग्लादेश की टीम शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अभ्यास करेगी। बांग्लादेश की टीम सात अगस्त को रवाना होगी।
अफगानिस्तान खेल चुकी कई मैच
अफगानिस्तान की टीम अपनी होम सीरीज ग्रेटर नोएडा में पहले भी खेल चुकी है, लेकिन तालिबानी शासन आने के बाद यह पहला मौका होगा जब टीम यहां खेलेगी। टीम ने आखिरी बार चार साल पहले 2020 में ग्रेटर नोएडा में मैच खेला था।
स्टेडियम ने अप्रैल 2016 में अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच आइसीसी इंटरकांटिनेंटल कप मैच की मेजबानी की थी। इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ भी अफगानिस्तान यहां मैच खेल चुका है।
शुरू हुई तैयारियां
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का संचालन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करता है। बीसीसीआइ से हरी झंडी मिलने के बाद से प्राधिकरण की ओर से मैच से पहले तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पिच को तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है।
हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैच की व्हीलचेयर क्रिकेट सीरीज संपन्न हुई है। स्टेडियम की क्षमता करीब आठ हजार दर्शकों की है। हालांकि, स्टेडियम परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
स्टेडियम में पहली बार 2015 में रणजी ट्राफी मुकाबला उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम और बड़ौदा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा ने 2016 दलीप ट्राफी मैचों की मेजबानी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।