Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Accident: चार दोस्तों की मौत के आरोपी कार ड्राइवर को भेजा जेल, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

    ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा पुस्ता रोड पर हुए दर्दनाक हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। वे रील बनाने के लिए निकले थे तभी एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों के परिवार में मातम छाया हुआ है और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

    By Ajab Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:49 AM (IST)
    Hero Image
    अपनों को खोने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। कुलेसरा पुस्ता रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत के बाद मंगलवार की सुबह गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपित वैगनआर कार चालक निक्की त्यागी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात हो कि कुलेसरा पुश्ता रोड पर सोमवार दोपहर एक ही मोटरसाइकिल कुलेसरा स्थित संजय विहार कॉलोनी के 16 वर्षीय सुमित, 17 वर्षीय लवकुश, हल्दौनी के 18 वर्षीय रिहान व सुत्याना के 18 वर्षीय मोनू ठाकुर रील बनाने के लिए गए थे।

    मोटरसाइकिल मोनू ठाकुर चला रहा था। किसी ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। चारों दोस्त लखनावली और पुश्ता रोड के अलग-अलग स्थानों पर वीडियो बनाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान परशुराम कॉलोनी के पास सामने से आई वैगनआर कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चारों की मौत हो गई थी।

    परिवार में पसरा मातम

    शवों के घर पहुंचते ही परिवार में मातम पसर गया था। मोनू ठाकुर का अंतिम संस्कार हरनंदी पुलिस के समीप किया गया। मां बेसुध होकर गिर पड़ी। उसकी बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। सुमित, लवकुश व रिहान के घर में भी मातम परसा हुआ है।