Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेसीडियम स्कूल में छात्रा की संदिग्ध मौत: स्वजन बोले- कभी कैंटीन, कभी सीढ़ियां...मौत पर सबके बयान अलग

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:36 PM (IST)

    नोएडा के सेक्टर 31 स्थित प्रेसीडियम स्कूल में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के दौरान 10वीं की छात्रा तनिष्का शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उसकी मौत भोजन नली में खाना फंसने से हुई जिससे परिजन संतुष्ट नहीं हैं। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का विसरा जांच के लिए भेजा है। मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रेसीडियम स्कूल में कक्षा 10 वी की छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 31 स्थित प्रेसीडियम स्कूल में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10वीं की छात्रा तनिष्का शर्मा की संदिग्ध हालत मौत हो गई। बच्ची के मौत का कारण जानने लिए स्कूल प्रबंधन से बात की तो स्कूल प्रबंधन यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि छात्रा की मौत आहार नली (फूड पाइप) में भोजन फंसने से हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा

    प्रबंधन के इस जवाब से स्वजन संतुष्ट नहीं हैं। स्वजन का कहना है इसकी एक लिखित में शिकायत सेक्टर-20 थाना में दी गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। उधर, पोस्टमार्टम में मौत की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण उसका विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेज दिया गया है।

    सेक्टर-52 निवासी बच्ची के चाचा वैभव शर्मा का कहना है बच्ची बिल्कुल स्वस्थ थी। उसे स्कूल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होने जाना था। अपने शिक्षकों के लिए घर से गिफ्ट्स लेकर गई थी लेकिन स्कूल से 11 बजकर 30 मिनट पर फोन आया कि बच्ची बेहोश हो गई है। उसे कैलाश अस्पताल लेकर आए हैं।

    'शिक्षक सही कारण नहीं बता रहे'

    इसके बाद स्वजन 10 मिनट के अंदर सेक्टर-52 से कैलाश अस्पताल पहुंचे। जहां बच्ची का इलाज चल रहा था, लेकिन डाक्टर ने बताया बच्ची की पल्स रुकी हुई थी, जब उसे स्कूल से लाया गया था। डाक्टर ने बच्ची को बचाने की कोशिश के बाद उसे मृत घोषित किया। बच्ची के स्वजनों का स्कूल पर आरोप है कि बच्ची की मौत का कारण शिक्षक सही नहीं बता रहे हैं।

    सबके बयान अलग-अलग

    स्वजनों ने बतया कि कुछ शिक्षकों का कहना है कि उनकी बेटी कैंटीन में खाना खाते हुए बेहोश हुई। वहीं, कुछ का कहना है कि बच्ची मंच पर जाते समय सीढ़ियों पर बेहोश हुई। उधर, कुछ बच्चों कहना था कि लुकाछुपी खेलते समय यह हादसा हो गया। खेलते समय तनिष्का दूसरी मंजिल पर छुपने गई। उसकी चिल्लाने की आवाज आई थी। टीचर कुछ बच्चों के साथ उसे नीचे लेकर आए। इस प्रकार स्कूल के लोग अलग-अलग कहानी सुना रहे हैं।

    नहीं था सीसीटीवी, जांच की लगाई गुहार

    स्कूल में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा था। इससे बच्ची की मौत की घटना के बारे में पता चल सके। मौत का कोई कारण नहीं पता लगने से स्वजन परेशान हैं। स्वजन ने बच्ची की मौत की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें अपनी बच्ची की मौत कारण जानना है। जांच की गुहार लगाई है। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि स्वजन की शिकायत पर जांच की जा रही है।

    स्कूल ने बताई मौत की वजह

    "बच्ची की मौत खाना खाते समय खाना फूडपाइप में जाने से हुई है। बच्ची खाना खा रही थी।"

    -मानवता शारदा, प्रधानाचार्य, प्रेसीडियम स्कूल, सेक्टर-20

    यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में सहेलियों से रुपया लेनदेन के विवाद के बाद छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, वीडियो वायरल