नोएडा ट्रैफिक पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी का VIDEO वायरल, पहले युवक से हेलमेट छीना और फिर लात-घूंसों से पीटा
नोएडा में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक युवक से बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिसकर्मी युवक को पीट रहा है और उसका हेलमेट छीन रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लोगों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। रविवार को घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी युवक से हेलमेट छीनते और उसे जमीन पर पटककर पीटते नजर आ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कर रहे हैं।
54 सेकंड के वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक युवक नजर आ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिसकर्मी युवक को एक इमारत के बाहर पटक-पटक कर पीट रहा है। उसका हेलमेट भी छीन लेता है। पीछा करने पर युवक को धमकाता है। कुछ दूर जाकर वापस आने पर युवक को लात-घूंसों से पीटता है और नीचे गिराकर पीटता है।
उधर, पुलिसकर्मी द्वारा बदसलूकी का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी के इस बदसलूकी पर नाराजगी जताई। डीसीपी ट्रैफिक मनीषा सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।