Yamuna Authority Meeting: यीडा की 85वीं बोर्ड बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी अहम चर्चा
यमुना प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक में किसानों की आबादी की लीजबैक शिफ्टिंग मुआवजा और आवंटन दर जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाएंगे। आवंटियों को दंडात्मक ब्याज से राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना पर विचार होगा। बैठक में तीस वर्गमीटर के आठ हजार से अधिक भूखंड की योजना भी स्वीकृति के लिए रखी जाएगी जिससे रेहड़ी पटरी वालों को लाभ होगा।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक बुधवार को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं चेयरमैन आलोक कुमार की अध्यक्षता में होगी। इसमें किसानों की आबादी की लीजबैक, शिफ्टिंग जैसे अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे।
मथुरा व अलीगढ़ जिले में भूमि की मुआवजा व आवंटन दर तय की जा सकती हैं। अलीगढ़ में मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क व मथुरा जिले में हेरिटेज सिटी परियोजना के जमीन लेने की प्रक्रिया चल रही है।
आवंटियों को दंडात्मक ब्याज से राहत देने के लिए यीडा एक बार फिर से एक मुश्त समाधान योजना लाने के लिए बोर्ड से अनुमति लेगा। इसका लाभ आवासीय, संस्थागत, उद्योग, ग्रुप हाउसिंग समेत सभी श्रेणी के आवंटियों को मिलेगा।
बकाया अतिरिक्त मुआवजा राशि समय से जमा न करने के बाद लगे दंडात्मक ब्याज से छूट मिलेगी। किसानों की लीजबैक व शिफ्टिंग के प्रकरणों के समाधान के लिए भी बुधवार की बैठक अहम है। किसान इसके लिए लंबे समय से प्राधिकरण के साथ बैठकें करते आ रहे हैं।
लंबी सुनवाई के बाद प्राधिकरण ने आबादी लीजबैक व शिफ्टिंग के प्रकरणों को बोर्ड में रखने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। बोर्ड की स्वीकृति के बाद प्राधिकरण की दोनों मांग पूरी हो जाएंगी।
इसके साथ ही बोर्ड बैठक में तीस वर्गमीटर के आठ हजार से अधिक भूखंड की योजना भी स्वीकृति के लिए रखी जाएगी। शहर में रेहड़ी पटरी विक्रेता के साथ फैक्ट्री में नौकरी करने वालों के लिए यह भूखंड योजना महत्वपूर्ण है।
प्राधिकरण इसके लिए पहले भी प्रयास कर चुका है, लेकिन उस वक्त बोर्ड की स्वीकृति न मिलने के कारण योजना निकालने का फैसला टालना पड़ा था। जेपी एसडीजेड के आवंटियों व सब लीज धारकों के मिले आवेदनों की स्थिति से भी बोर्ड को अवगत कराया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।