YEIDA Plots Scheme 2025: 53 हजार से ज्यादा लोगों के खाते में आज पहुंचेगी रकम, सफल आवेदकों को करना होगा ये काम
यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में असफल आवेदकों को मंगलवार शाम तक पंजीकरण राशि वापस मिलेगी। सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी किए जा रहे हैं जिन्हें 60 दिनों में कुल कीमत का 90% जमा करना होगा। 200 वर्गमीटर के 276 भूखंडों के लिए ड्रा हुआ जिसमें 54225 आवेदकों में से 53949 असफल रहे।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण (यीडा) की आवासीय प्लॉट योजना में असफल आवेदकों के खाते में मंगलवार शाम तक पंजीकरण राशि की रकम वापस हो जाएगी। यीडा ने सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी करना शुरू कर दिया है।
आवेदन पत्र जारी होने की तिथि के साठ दिन में सफल आवेदकों को प्लॉट की कुल कीमत की 90 प्रतिशत रकम जमा करानी होगी। अन्यथा प्लॉट आवंटन निरस्त हो जाएगा। यीडा की दो सौ वर्गमीटर के 276 प्लॉटों के लिए शुक्रवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में ड्रा प्रक्रिया हुई थी।
कितने लोगों ने किया था आवेदन?
योजना में कुल 54225 आवेदकों ने आवेदन किया था। 276 प्लॉटों के आवंटन के बाद असफल आवेदकों की संख्या 53949 रह गई है। प्राधिकरण ने दावा किया था कि असफल आवेदकों को 48 घंटे में पंजीकरण राशि के तौर पर जमा प्लॉट की कुल कीमत की दस प्रतिशत राशि यानि सात लाख रुपये वापस कर दिए जाएंगे। शनिवार व रविवार को यीडा के अवकाश के कारण पंजीकरण राशि मंगलवार शाम तक वापस हो जाएगा।
वहीं यीडा ने योजना के सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी करना शुरू कर दिया है। ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि आवंटन पत्र जारी होने की तिथि से साठ दिन में सफल आवेदकों को आवंटन राशि के तौर पर प्लॉट की 90 प्रतिशत कीमत का भुगतान करना होगा।
आवेदन के साथ जमा दस प्रतिशत पंजीकरण राशि प्लॉट की कुल कीमत में समायोजित हो जाएगी। असफल आवेदकों की पंजीकरण राशि मंगलवार शाम तक उनके खाते में वापस हो जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।