नोएडा पुलिस की हिरासत में यूट्यूबर अजीत भारती, सीजेआई पर विवादित और भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप
नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर अजीत भारती को सीजेआई बीआर गवई पर टिप्पणी करने के आरोप में हिरासत में लिया है। सेक्टर-58 थाना पुलिस अजीत भारती से पूछताछ कर रही है। उन पर सीजेआई पर एक वकील द्वारा जूता फेंकने की कोशिश की घटना पर विवादित और भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार उन्हें पहले सेक्टर-58 थाने और बाद में डीसीपी ऑफिस ले जाया गया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सीजेआई बीआर गवई पर टिप्पणी करने के आरोप में यूट्यूबर अजीत भारती को सेक्टर-58 थाना पुलिस ने हिरासत में लिया।
सेक्टर-58 थाना के पुलिस अधिकारी यूट्यूबर अजीत भारती से पूछताछ कर रहे हैं। सीजेआई के ऊपर एक वकील की ओर से जूता फेंकने की कोशिश की घटना पर यूट्यूबर अजीत भारती पर विवादित और भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप है।
सूत्रों के अनुसार यूट्यूबर अजीत भारती को पहले नोएडा सेक्टर-58 थाने और फिर डीसीपी ऑफिस 12/22 चौकी ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सीजेआई पर कई तरह की भड़काऊ टिप्पणियां करने के आरोप में नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजीत भारती को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें- नोएडा में एलिवेटेड रोड के नीचे चलती बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी; दमकलकर्मियों ने पाया काबू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।