नोएडा के अस्पताल की ऑक्सीजन लाइन में दोबारा ब्लास्ट, लाइसेंस कैंसिल; स्वास्थ्य विभाग ने सील की बिल्डिंग
नोएडा के सेक्टर 66 स्थित मार्क अस्पताल में 15 घंटे बाद ऑक्सीजन लाइन में दोबारा ब्लास्ट हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही मानते हुए अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर बिल्डिंग सील कर दी। मरीजों को कैलाश और ओम अस्पताल में शिफ्ट किया गया। सीएमओ ने ऑक्सीजन और फायर ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। रविवार को भी अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से ऑक्सीजन लाइन में ब्लास्ट हुआ था।
-1762181637373.webp)
नोएडा के सेक्टर 66 स्थित मार्क अस्पताल में 15 घंटे बाद ऑक्सीजन लाइन में दोबारा ब्लास्ट हुआ।
जागरण संवाददाता, नोएडा। फेस तीन थाना क्षेत्र के सेक्टर 66 स्थित मार्क अस्पताल में करीब 15 घंटे बाद सोमवार शाम दोबारा आक्सीजन लाइन में ब्लास्ट हो गया। सूचना पर दौड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तुरंत मरीज को कैलाश और पास के ओम अस्पताल में शिफ्ट कराया। सीएमओ के नेतृत्व में अधिकारियों ने प्रबंधन की लापरवाही मानकर अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर बिल्डिंग को सील कर दिया है। अधिकारियों ने प्रबंधन को आक्सीजन और फायर आडिट कराने के निर्देश दिए हैं।
सेक्टर 66 में 49 बेड का तीन मंजिला मार्क अस्पताल बना हुआ है। रविवार दोपहर करीब 12:00 भूतल में आइसीयू कक्ष के पास फाल्स सीलिंग में शार्ट सर्किट हो गया था। इसके बाद आक्सीजन लाइन में भी लीकेज से लाइन ब्लास्ट हो गई। गनीमत रही कि घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। सोमवार शाम दोबारा आक्सीजन लाइन में ब्लास्ट हो गया।
सूचना पर पहुंचे सीएमओ डा. नरेंद्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सक डा. चंदन सोनी, स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार स्वेता खुराना समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। उन्होंने कई मरीजों को पास के कैलाश अस्पताल और ओम अस्पताल में शिफ्ट कराया। इनमें एक मरीज आइसीयू में एडमिट है जबकि दो दिल्ली रेफ़र हो गए हैं। अन्य मरीजों की अधिकारी जानकारी कर रहे हैं।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चंदन सोनी ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को मानते हुए बिल्डिंग को सील कर लाइसेंस निलंबित कर दिया है। प्रबंधन को फायर और ऑक्सीजन का ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।