Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेस्ट फ्लाइट की सफल लैंडिंग, अब कैलिब्रेशन प्रक्रिया हो जाएगी पूरी

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 12:47 PM (IST)

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेस्ट फ्लाइट सफलतापूर्वक लैंड हो गई। डीजीसीए ने मौसम अनुकूल होने पर यह अनुमति दी। इससे पहले 30 अक्टूबर को टेस्ट लैंडिंग स्थगित कर दी गई थी। टेस्ट फ्लाइट के साथ ही एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेस्ट फ्लाइट की सफल लैंडिंग कराई। डीजीसीए ने शुक्रवार को मौसम ठीक होने पर टेस्ट फ्लाइट की सफल लैंडिंग कराई। इससे पहले 30 अक्टूबर को टेस्ट लैंडिंग टाल दी दई थी। टेस्ट फ्लाइट के साथ ही एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआइए) पर दृश्यता कम होने के कारण बृहस्पतिवार को टेस्ट फ्लाइट रद हो गई थी। विमान को दिल्ली से उड़ान भरकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर उतरना था। महानिदेशालय नागर विमानन (डीजीसीए) ने ट्रायल के लिए पूरी तैयारी की थी, लेकिन नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर कम दृश्यता को देखते हुए अंतिम समय में इसे रद करने का फैसला किया गया।

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट विमान सेवा संचालन के लिए जांच के अंतिम चरण के परीक्षण से गुजर रहा है। महानिदेशालय नागर विमानन की टीम पिछले कुछ दिनों से एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन की जांच प्रक्रिया पूरी करने में लगी हैं। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि एयरपोर्ट के सभी नेविगेशन और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम सुरक्षा मानकों के अनुरूप सही काम कर रहे हैं या नहीं।

    WhatsApp Image 2025-10-31 at 12.43.31

    वहीं, जांच प्रक्रिया में बृहस्पतिवार को अहम दिन था। नोएडा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग व टेकऑफ कराकर नेविगेशन और प्रणाली की जांच होनी थी। दिल्ली से विमान को उड़ान भरकर नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग करनी थीं, लेकिन टेस्ट फ्लाइट में खराब मौसम बाधा बन गया। नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर दृश्यता कम होने के कारण टेस्ट फ्लाइट को अंतिम समय में रद करने का फैसला लेना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- नोएडा एयरपोर्ट पर तैयारियों की परीक्षा तेज, डीजीसीए के अंतिम परीक्षण के बाद जल्द उड़ानें शुरू होने की आस

    अधिकारियों कहना था कि अगर शुक्रवार को मौसम ठीक होगा और दृश्यता अच्छी रहेगी तो फ्लाइट का ट्रायल किया जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट के संचालन के लिए यह जांच अहम है। इसके बाद ही डीजीसीए एयरपोर्ट के लिए एयरो ड्रोम लाइसेंस जारी करेगा।

    केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने 30 अक्टूबर को एयरपोर्ट के उद्घाटन की घोषणा की थी, लेकिन काम पूरा न हो पाने के कारण इसे आगे के लिए टाल दिया गया है। 15 नवंबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।