हत्या की, फंदे से लटकाया, फिर गड्ढा खोदने लगा… जेवर में खौफनाक हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
जेवर में एक महिला, रंजना चौधरी, जो पति से विवाद के बाद मायके में किराए के मकान में रह रही थी, उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को उसका शव मिला, जिसे ठिकाने लगाने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति गड्ढा खोद रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

जेवर पुलिस ने 24 घंटे में केस को सुलझाया। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता जेवर। कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरपुर में पति से विवाद के बाद मायके में किराए के मकान में रह रही महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बताया कि मृतका की हत्या उसकी महिला मित्र के पति ने गला दबाकर की थी।
हत्या के बाद एक दिन शव को उसी के घर में फंदे से लटकाकर रखा। दूसरे दिन पास के बंद मकान में आरोपित ने महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए गड्ढा खोद था। लेकिन समय रहते पुलिस को सूचना मिलने से घटना का पर्दाफाश हो गया।
जहांगीरपुर के मोहल्ला कुम्हारान निवासी रंजना चौधरी की लगभग दस वर्ष पूर्व अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के खेरिया खुर्द गांव में शादी हुई थी। ससुराल में पति से विवाद के बाद महिला मायके में आकर रहने लगी। काफी समय से रंजना चौधरी मायके से अलग मोहल्ला कुम्हारान में किराए के मकान में रह रही थी।
बुधवार रात्रि पुलिस को सूचना मिली की बंद पड़े मकान में अज्ञात व्यक्ति एक महिला के शव को गड्ढा खोद ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस को आते हुए देख अज्ञात आरोपित मौके से फरार हो गया। महिला के शव की पहचान रंजना चौधरी के रूप में हुई है।
पुलिस की पूछताछ में स्वीकारा गुनाह
पुलिस ने हत्या के आरोप में रंजना चौधरी की महिला मित्र लाली के पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपित ने गुनाह स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित की पत्नी छह माह से उसे छोड़कर दिल्ली में रह रही है कई बार आरोपित ने अपनी पत्नी को अपने पास लाने का प्रयास किया लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया।
जिसके बाद बंटी को शक था कि रंजना ने उसकी पत्नी लाली को उसके खिलाफ भड़का रखा है । इसी बात को लेकर मंगलवार को आरोपित ने महिला की उसके घर में घुसकर अंगौंछा से गला दबाकर हत्या कर दी । आरोपित ने घटना को आत्महत्या में बदलने के लिए शव को उसी के मकान में पंखे से लटा दिया।
बुधवार को आरोपित महिला के शव को पास पड़े बंद मकान में ठिकाने लगाने के लिए गड्ढा खोदकर तैयार कर रहा था लेकिन उससे पहले ही पुलिस को घटना की जानकारी मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के बाद आरोपित बंटी को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।