रबूपुरा में आगे चल रहे ट्रक से टकराया धान से भरा कैंटर, सड़क हादसे में एक घायल
रबूपुरा में एक धान से भरा कैंटर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया, जिससे कैंटर चालक घायल हो गया। दुर्घटना रबूपुरा क्षेत्र में हुई, जहाँ तेज़ गति से चल रहा कैंटर ट्रक से टकरा गया। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

संवाद सहयोगी, रबूपुरा (ग्रेटर नोएडा)। कोतवाली क्षेत्र में आगे चल रहे ट्रक से कैंटर टकरा गया। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल के भाई की शिकायत पर पुलिस ने कैंटर चालक पर मामला दर्ज किया है। मूलरूप से जिला एटा कोतवाली जलेसर गांव अन्निया निवासी भूपेंद्र किसान हैं। दिल्ली धान बेचने के लिए उन्होंने कैंटर किराये पर किया था।
रविवार की देर शाम को वह दिल्ली धान बेचकर कैंटर से घर आ रहे थे, तभी यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट से 23 किलोमीटर की दूरी पर चालक ने तेज गति व लापरवाही से कैंटर चलाते हुए आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने किसान को जेवर अस्पताल भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे स्वजन उन्हें आगरा अस्पताल लेकर चले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायल के भाई गजेंद्र प्रताप की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।