Pilibhit Accident: पेड़ से टकराई कार, फर्रुखाबाद की दो महिलाओं की मौत; मां पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहा था परिवार
Pilibhit Accident News पीलीभीत में एक भीषण कार हादसे में फर्रुखाबाद की दो महिलाओं की मौत हो गई। टनकपुर जा रही श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर मझोला के पास पेड़ से टकरा गई। हादसे में छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को तहरीर का इंतजार है।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Pilibhit Accident News: फर्रूखाबाद से टनकपुर जा रही श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर मझोला के समीप पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए।
जनपद फरूखाबाद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के खारबंदी कुइयां बूट पोस्ट पच पोखर निवासी जोगिंदर सिंह अपने परिवार के साथ शुक्रवार शाम अपने घर से टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरी में दर्शन करने के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी कार शुक्रवार रात दो बजे थाना न्यूरिया क्षेत्र के मझोला से कुछ दूरी पर आगे निकली। तभी कार चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना न्यूरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी कार सवारों को न्यूरिया सीएचसी भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने 40 वर्षीय रत्नेश राठौर पत्नी जोगिंदर सिंह, 61 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी अजयपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया।
ये हुए घायल
हादसे में 24 वर्षीय अंकुर, 45 वर्षीय जोगिंदर सिंह, 22 वर्षीय मोहिनी,18 वर्षीय अनुराग,12 वर्षीय नव्या,सात माह की अन्नया घायल हो गई। जिनका उपचार किया गया। मृतक के स्वजन ने बताया कि वह लोग शुक्रवार शाम छह बजे घर से टनकपुर स्थिम मां पूर्णागिरी के दर्शन करने के लिए निकले थे।
न्यूरिया थानाध्यक्ष रूपा विष्ट ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। घायलों का उपचार चल रहा है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है।
डिस्क्लेमरः इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
ये भी पढ़ेंः फूलों की रंगोली और राधानाम के जयकारे... संत प्रेमानंद के जन्मोत्सव की बधाई देने वृंदावन में जमे हैं भक्त
ये भी पढ़ेंः 363 दिन में 866 करोड़ रुपये की शराब पी गए यूपी के इस जिले के लोग, एक बोतल के साथ एक मुफ्त लेने को उमड़ी भीड़
एंबुलेंस से भिड़ी कार सड़क किनारे खाई में गिरी
एक अधिवक्ता की कार को सामने से आ रही एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार में सवार अधिवक्ता को मामूली चोट आई। बाद में कार को खाई से बाहर निकलवाया गया। बीसलपुर-बरेली रोड पर यह हादसा बुधवार की रात करीब दस बजे हुआ। बीसलपुर के मुहल्ला पटेलनगर कालोनी निवासी अधिवक्ता राजाराम अपनी कार में सवार होकर बरेली जा रहे थे। दूसरी ओर बरेली से राजश्री अस्पताल की एंबुलेंस बीसलपुर की ओर आ रही थी।
एंबुलेंस ने मार दी थी टक्कर
चुर्रासकतपुर पुलिस चौकी के निकट स्थित महादेवा तिराहा के पास कार को सामने से एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार में सवार अधिवक्ता को ज्यादा चोट नहीं आई। बाद में कार को जैसे तैसे खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलती है तो प्राथमिकी लिखकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।