Pilibhit: तालाब से निकलकर रोड पर आया मगरमच्छ, गांव वालों में मची खलबली; रेस्क्यू के लिए पहुंची टीम
Pilibhit पतिपुरा गांव में गुरुवार की रात उस समय खलबली मच गई जब एक मगरमच्छ तालाब से निकलकर रोड पर आ गया। जिसकी सूचना पूरे गांव में तरह फैल गई। इसी दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। इस बीच ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से जकड़कर निकट स्थित एक हैंडपंप से बांध दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने आकर रेस्क्यू किया।

पीलीभीत, जागरण संवाददाता। यूपी के पीलीभीत में लोग तब भौचक्के रह गए जब तालाब से निकलकर गांव में आ गया। दरअसल, गांव के तालाब से एक मगरमच्छ निकलकर सड़क पर आ गया। राहगीरों ने सड़क पर विचरण करते हुए मगरमच्छ को देखा तो उनमें खलबली मच गई। देखते ही देखते तमाम ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
ग्रामीणों ने साहस करके मगरमच्छ को रस्सी से एक हैंडपंप में बांध दिया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। मगरमच्छ को देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। वन विभाग की टीम को गांव वालो ने सूचित किया और लोग मगरमच्छ पर बनाए रहे।
रोड पर आया मगरमच्छ
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोबल पतिपुरा गांव में गुरुवार की रात उस समय खलबली मच गई, जब एक मगरमच्छ तालाब से निकलकर रोड पर आ गया। जिसकी सूचना पूरे गांव में तरह फैल गई। इसी दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। इस बीच ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से जकड़कर निकट स्थित एक हैंडपंप से बांध दिया।
रेस्क्यू के लिए आई वन विभाग की टीम
इसके उपरांत यूपी डायल 112 पुलिस को फोन पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने वन विभाग को दोबारा से फोन लगाया। जिसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ का रेस्क्यू कर अपने ले गई। बाद में मगरमच्छ को सुरक्षित ढंग से देवहा नदी में छोड़ दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।