Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत मुर्गे ले जा रही पिकअप को पकड़ा, बर्ड-फ्लू की आशंका के बाद कराई सैंपलिंग

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 09:51 PM (IST)

    न्यूरिया में पुलिस ने एक पिकअप को रोका जिसमें 50 से अधिक मृत मुर्गियां पाई गईं। ये मुर्गियां बरेली से लाई गई थीं और एक पोल्ट्री फार्म में उतारी गई थीं। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते पशु चिकित्सा विभाग ने जीवित और मृत मुर्गों के नमूने लिए। अब इनकी जांच की जाएगी।

    Hero Image
    मृत मुर्गाें ले जा रही पिकअप को पकड़ा। जागरण

    संवाद सूत्र जागरण,न्यूरिया। पोल्ट्री फार्म पर मुर्गाें को उतार कर वापस जा रही पिकअप को एसपी ग्रामीण नताश गोयल ने रास्ते में रुकवा लिया। पिकअप की चेंकिग करने पर 50 से अधिक मुर्गें मृत मिले।

    पीकप में बरेली से मुर्गाें को लाया गया था। जिन्हें कस्बे में थाने के पास चल रहे पोल्ट्री फार्म में उतारा गया था। जिन्हें उतार कर पिकअप वापस जा रही थी। इसी दौरान उन्होंने पिकअप को पोल्टी फार्म पर पहुंचवाया। पशु चिकित्सा विभाग की टीम को बुलाकर सैंपलिंग कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को रास्ते से गुजरते समय सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल को मृत मुर्गिंयों को ले जाती पिकअप दिखाई दी। जिसे उन्होंने रास्ते में रुकवा लिया। चालक से पुछताछ करने पर बताया कि वह बरेली से न्यूरिया असलम के पोल्ट्री फार्म पर कुछ मुर्गाें को उतार कर आया हैं। बाकी रास्ते में उतारना हैं।

    पिकअप को न्यूरिया पोल्ट्री फार्म पहुंचवाया

    बर्ड फ्लू बीमारी के चलते सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल ने पिकअप को न्यूरिया पोल्ट्री फार्म पर पहुंचवाया। जिसके बाद डिप्टी सीवीओ डा. बृजेश कुमार गौतम, पशुधन प्रसार अधिकारी रोहित गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी उम्मेद सिंह को बुला कर, जिन्दा और मृत मुर्गाें की सैंपलिंग कराई।

    डिप्टी सीवीओ ने बताया कि मुर्गा, मुर्गी लाने और ले जाने के लिए बर्ड फ्लू बीमारी के चलते जिले में पाबंदी लगाई गई हैं। इसलिए पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। इस दौरान थाना प्रभारी अंडर ट्रेनिग सीओ गायत्री यादव, एसआइ सुभाष मावी, संजीव डागर पुलिस फ़ोर्स के मौजूद रहें।