Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में भारत-PAK मैच का जबरदस्त विरोध, शिवसेना ने पाकिस्तान का फूंक दिया पुतला; BCCI से की ये मांग

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:42 PM (IST)

    पीलीभीत में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में गैस चौराहा पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। जिलाध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकी हमलों से देश को बहुत नुक्सान पहुंचाया है और उनके घाव अभी तक भरे नहीं हैं। उन्होंने बीसीसीआई पर शहीदों के बलिदान को भुलाकर मैच की अनुमति देने का आरोप लगाया और सरकार से बीसीसीआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

    Hero Image
    शिवसेना ने पाकिस्तान का फूंक दिया पुतला, नारेबाजी भी की।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। भारत पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मैच को लेकर शिव सेना के पदाधिकारियों ने शहर के गैस चौराहा पर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका।

    शिवसेना के जिलाध्यक्ष शैली शर्मा ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकी हमलावरों के द्वारा हमारे माताओं , बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया, खून बहाया, वो खून अभी सूखा नहीं पाया लेकिन रविवार को पाकिस्तान के साथ भारत क्रिकेट मैच खेलने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारे भाई , बहनों की निर्मम हत्या कर दी, उन्हीं पाकिस्तानियों के साथ कैसे क्रिकेट खेल सकते हैं। जिसकों लेकर उन्होंने पाकिस्तान का पुतला फुंका हैं।

    उन्होंने बताया कि 2019 में? पुलवामा हमला हुआ, 2025 में? पहलगांव हमला शहीदों का खून अभी सूखा भी नहीं हैं उसके बाद भी बीसीसीआई क्रिकेट बोर्ड ने अनुमती दे दी हैं। 2019 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पुलवामा हमला कर लगभग 40 सीआरपीएफ के जवानों की हत्या कर दी।

    2008 मुंबई के ताज होटल दिल दहला देने वाली आतंकी हमला हुआ। लेकिन शिवसेना अपने देश के भाई , माता, बहनों व जवानों के शहादत को नहीं भूली है। शिवसेना का रुख साफ है, पाकिस्तान आतंकवादी देश है, उनके साथ कोई रिश्ता नहीं।

    शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने भी बीसीसीआई ने गद्दार राष्ट्र के साथ मैच फिक्स कर लिया, देश की अस्मिता के पिच पर यह मैच किसी भी प्रकार मान्य नहीं हैं। बीसीसीआई पैसा छापने की मशीन बन गई, भारत सरकार के प्रधानमंत्री उन्होंने मांग की हैं कि देश की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाली बीसीसीआई पर प्रतिबंध लगाते हुए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच रद्द कराए।

    इस दौरान जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल प्रजापति, कानूनी सलाहकार एडवोकेट आरके शर्मा, सोनू गोस्वामी शिवसेना जिला सचिव सोनू सिंह तहसील अध्यक्ष कलीनगर , जिला महामंत्री ऋषभ सिंह, प्रेम, ताराचंद,झंडू सिंह, संजीव कोहली,अचल शर्मा,शिबम शर्मा, नितिन गुप्ता,शुधिर कुमार माथुर, अभिलाष गुप्ता,लकी राजपूत, हर्षित गंगवार, राजेश मौर्य सहित तमाम शिव सैनिक मौजूद रहे।