Pilibhit Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने SSB जवान और बेटे को कुचला, मौके पर दोनों की मौत; हादसे के बाद ड्राइवर फरार
पीलीभीत में तेज रफ्तार ट्रक ने एसएसबी जवान और उसके बेटे को कुचल दिया। जवान वीरपाल अपने बेटे सुमित के साथ रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी टोल प्लाजा के पास यह हादसा हुआ। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया लेकिन ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। गांव से रेलवे स्टेशन अपने पुत्र के साथ जा रहे एसएसबी के जवान की बाइक में पीलीभीत मार्ग स्थित टोल प्लाजा के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे मार्ग पर गिरकर पिता और पुत्र ट्रक से कुचल गए। दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना की सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ट्रक चालक ग्राम टिकरी माफी में ट्रक छोड़कर भाग गया।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसिया निवासी वीरपाल पीलीभीत एसएसबी कार्यालय में तैनात थे। वह रविवार को अपने घर आए थे और आज सुबह लगभग 7:45 बजे अपने बेटे सुमित के साथ बाइक पर सवार होकर शेरगंज रेलवे स्टेशन पीलीभीत जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकले थे।
ट्रक ने मारी टक्कर
उसकी बाइक जैसे ही पीलीभीत मार्ग स्थित ग्राम टिकरी माफी के पास स्थित टोल प्लाजा के नजदीक पहुंची। वैसे ही बीसलपुर की ओर से तेज रफ्तार अनियंत्रित गति से जा रहे एक ट्रक चालक ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता व पुत्र दोनों बाइक से उछलकर मार्ग पर गिर गए। ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इसके बाद पिता और पुत्र दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने दुर्घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटना कर भागे ट्रक को ग्राम टिकरी में पड़कर अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। जबकि घटना को अंजाम देने वाला ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा।
घटना की सूचना सीमा सुरक्षा बल पीलीभीत कार्यालय पर पहुंचते ही वहां से सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने मृतक एसएसवी के जवान वीरपाल 38 वर्ष और उसके बेटे सुमित 15 वर्ष निवासी ग्राम परसिया के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इधर घटना की सूचना मिलती ही परिवार में चीत्कार मच गई। गांव में सन्नाटा फसर गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।